रोम इटली के सम्मेलन में भाग लेंगे सुशांत भगत

शिक्षा प्रतिनिधि द्वारा
राँची :डीएसपीएमयू के मानवशास्त्र विभाग के छात्र सुशांत भगत का चयन संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य और कृषि संगठन के रोम में होनेवाले सम्मेलन के लिए किया गया है।सुशांत, अपने शिक्षक डॉ अभय सागर मिंज़, के साथ जनजातीय देशज ज्ञान एवं संस्कृति पर अध्ययन कर रहेहैं। डॉ मिंज़ लुप्त प्राय स्वदेशी भाषाओ ंऔर संस्कृतियों के अंतर्राष्ट्रीय प्रलेखन केंद्र के निदेशक भी हैं।उन्होंने ही सुशांत के लिए अनुशंसा की थी। सुशांत रोम में आदिवासी समुदाय के पारंपरिक ज्ञान के साथ पारंपरिक खेती के विषय में बात रखेंगे। आदिवासियों के पारंपरिक कृषि, जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करते हैं, इस पर वो विशेष चर्चा करेंगे। संयुक्त राष्ट्र वैश्विक स्वदेशी युवा मंच ने 400 से भी अधिक आवेदनों में से सुशांत को व्यक्तिगत रूप से भाग लेने के लिए चयन किया है। 16-20 अक्टूबर तक रोम, इटली में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) में सम्मेलन होगा !इसमें सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्रों के 150 से अधिक स्वदेशी युवा 2023 UNGIYF में रोम में एकत्रित होंगे।
डीएसपीएमयू के कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य एवं कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने सुशांत को बधाई दी।

Related posts

Leave a Comment