पेलावल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मिट्ठू 11 झारखंड की टीम ने जीता विजेता का खिताब

शकील 11 गोरखपुर युपी की टीम को दो गोल से किया पराजित

खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं : विधायक इरफान अंसारी

खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार लगातार प्रयास कर रही है: बरही विधायक

डीएमएफटी मद से पेलावल फुटबॉल मैदान का होगा सुंदरीकारण

हजारीबाग। पेलावल के ऐतिहासिक फुटबॉल मैदान में पेलावल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया जिसमें शकील 11 गोरखपुर यूपी और मिट्ठू 11 झारखंड की टीमों के बीच रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया गया। पेलावल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर और विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी सह कांग्रेसी नेता मुन्ना सिंह, प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा, ओएसिस स्कूल के निदेशक शब्बीर अहमद, ओएसिस स्कूल प्राचार्य एहसान उल हक, उप प्राचार्य इम्तियाज आलम, कटकमसांडी पूर्वी जिला परिषद सदस्य मंजू नंदिनी शरीक हुए। ऐसे में बताना अहम यह होगा कि इस टूर्नामेंट का शुभारंभ विगत 3 सितंबर को बहुत ही भव्य रूप से किया गया और सफलतापूर्वक लीग मैच खेले गए। जिसमें 32 टीमों ने हिस्सा लिया।इस टूर्नामेंट में मीठु 11 झारखंड की टीम ने 2 गोल से जीत हासिल किया। वहीं बहुत ही संघर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर युपी की टीम कोई भी गोल नहीं कर पाई। मैच में उद्घोषक की भूमिका मिसबाहउल इस्लाम ने निभाई वहीं मंच संचालन अबुलैस हाशमी ने किया।फाइनल मैच के विजेता टीम को एक लाख रुपए राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया वहीं उपविजेता टीम को ₹50000 और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया साथ ही टूर्नामेंट के बाकी खिलाड़ियों को भी मेडल देकर सम्मानित करने का काम किया गया और खेल प्रतिभा के क्षेत्र में हौसला अफजाई की गई।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा निर्णायक कदम उठाए जाने की बात कही । पेलावल फुटबॉल मैदान की स्थिति को देखते हुए चिंता व्यक्त किया कहा कि स्थानीय विधायक और सांसद के द्वारा पक्षपात पूर्ण राजनीति की जा रही है मैदान को डीएमएफटी मद से विकास और सुंदरीकरण की बात कही।

उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने में झारखंड सरकार अहम भूमिका निभाई है। बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने कहा कि खेल से रोजगार के अवसर प्राप्त किये जा सकते हैं। खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए उनकी सरकार लगातार प्रयास कर रही है ऐसे में उन्होंने पेलावल फुटबॉल मैदान को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि स्थानीय विधायक के द्वारा राजनीति की जा रही है। उन्होंने हजारीबाग उपायुक्त से इस मुद्दे को लेकर डीएमएफटी मद से विकास और सुंदरीकरण की बात कही। कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि युवाओं के प्रति खेल को लेकर जो जोश और जज्बा इस मैदान में देखने को मिला निश्चित तौर पर इस क्षेत्र में खेल के प्रति लोगों का लगाव काफी रहा है ऐसे में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार के माध्यम से हम लोगों का प्रयास रहेगा कि इस क्षेत्र के खेल मैदान का विकास और सुंदरीकरण किया जाएगा। खिलाड़ियों का जोश और उत्साह को बढ़ाते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए हमारे माध्यम से लगातार प्रयास किया जा रहे हैं इस मौके पर युवाओं के प्रति खेल को लेकर जोश और उत्साह की उन्होंने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हमारी ओर से फेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए जितना भी प्रयास हो सकेगा किया जाएगा।प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद कुशवाहा ने कहा कि खेल से सद्भावना को बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर टुर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष सह आयोजक अबुलैस हाशमी, टुर्नामेंट कमेटी के सचिव मोहम्मद हैदर, मो. मेराज,समाजसेवी मिसबाहउल इस्लाम, पेलावल ओपी प्रभारी अभिषेक सिंह, समाजसेवी सोनू एराकी, चतरा जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस जिला अध्यक्ष मोहम्मद निसार, समाज सेवी एजाज अहमद, शोएब अहमद बबलू, शब्बीर अहमद, पेलावल कब्रिस्तान कमेटी सदर मोहम्मद मुमताज, पंसस दक्षिणी पेलावल मो. सलाउद्दीन बबलू, पंसस उत्तरी पेलावल मोहम्मद साबिर, समाजसेवी कुंदन पाठक समाजसेवी जान निसार (टिमिल)बाबर अंसारी, मुखिया मोहम्मद एखलाख, मोहम्मद मिनहाजुद्दीन, मंजर आलम, मोहम्मद अप्पू सरफराज अहमद पप्पू, झारखंड होटल बबलू, मोहम्मद तबारक व समाजसेवी जनप्रतिनिधि गण सहित हजारों खेल प्रेमी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment