गुरुकुल कोचिंग संस्थान द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

एसएससी जीडी, पंचायत सचिव, ट्रेजरी क्लर्क,जेपीएससी, रेलवे में सफल विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को विधायक मनीष जायसवाल ने किया सम् का रिजल्ट शानदार, मेहनत का कोई शॉर्टकर्ट नहींहजारीबाग। स्थानीय गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित गुरुकुल कोचिंग संस्थान के सभागार में रविवार को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि पतरातु प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज गुप्ता ने सफल विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं उनके अभिभावकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया इस अवसर पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि विगत 20 वर्षों से गुरुकुल कोचिंग संस्थान के हजारों विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रहे हैं तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब विद्यार्थियों को बड़े शहरों की ओर जाने की आवश्यकता नहीं है।

गुरुकुल का उत्कृष्ट मार्गदर्शन ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने और मंजिल तक पहुंचाने में सहायक साबित हो रहा है। उन्होंने कहा की मेहनत का कोई शॉर्टकर्ट नहीं हैं जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति के लिए इमानदारी से मेहनत करें ।प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज गुप्ता ने गुरुकुल के विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा सफल विद्यार्थियों को और भी उच्च मुकाम प्राप्त करने के टिप्स दिए।

इस अवसर पर गुरुकुल की प्रबंध निदेशिका शिप्रा जैन ने कहा कि गुरुकुल में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास, उत्कृष्ट संस्कार, और एक जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है यही कारण है कि संस्थान के अनेक विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में निरंतर सफलता प्राप्त कर रहे हैं। गुरुकुल के निदेशक जेपी जैन ने कहा कि सफल विद्यार्थियों से प्रतियोगी विद्यार्थियों को प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए और उन्हें भी सफलता के पथ पर अग्रसर होना चाहिए।

इस अवसर पर विधायक मनीष जायसवाल एवं पतरातु बीडीओ मनोज गुप्ता ने जेपीएससी में सफल कंचन कुमारी शिक्षा पदाधिकारी कोडरमा ,डीएसपी के रूप में चयनित पूजा कुमारी, नगर निगम के उप प्रशासक विकास कुमार, एसएससी जीडी में सफल खुशबू कुमारी, सनाउल्लाह, सतीश, राहुल सोनी, पंचायत सचिव और ट्रेजरी क्लर्क में सफल पिंकी चौधरी तारकेश्वर, शिखा कुमारी,मुकेश कुमार, पिंटू कुमार, सोनी कुमारी, तरुण कुमार, रंजीत कुमार, पवन कुमार दास, मोहन कुमार दास, विक्रम कुमार, आशा कुमारी, संत प्रकाश, दीपक कुमार, सिकंदर कुमार, अशोक कुमार राणा, साक्षी गुप्ता, संगीता कुमारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सभी सफल अभ्यर्थियों ने उपस्थित विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स दिए और कहा कि गुरुकुल द्वारा कक्षाओं में ही याद कराने की कला ,टेस्ट सीरीज, उत्कृष्ट अध्यापन शैली, सिलेबस पर आधारित पढ़ाई उनकी सफलता में सहायक साबित हुई।

Related posts

Leave a Comment