हजारीबाग। सदर प्रखंड बैहरी, सखिया स्थित शिवांगना शिव मंदिर के प्रांगण में गोपाल शिवांगन शिव मंदिर सेवा संस्थान के तत्वाधान में अध्यक्ष रामस्वरूप महतो एवं सचिव जानकी महतो की अध्यक्षता में प्रत्येक रविवार की भांति आज ग्रामीणों की सार्वजनिक बैठक ओम मंत्र से शुरुआत हुई। सभी ने गोपाल लाल को नमन किया मंच संचालन रविंद्र कुमार ने किया और श्री श्री रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आय व्यय का हिसाब दिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसी भी हाल में शिव मंदिर जमीन का अतिक्रमण का बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिव मंदिर जमीन का अतिक्रमण को लेकर सरकार से जमीन भू माफियाओं के ऊपर कार्रवाई की मांग की जाएगी, ग्रामीणों ने कहा कि हजारीबाग में रामनवमी मेला सर्वप्रथम शिवांगना शिव मंदिर के प्रांगण से ही शुरुआत हुई यहां पर षष्टी से नवमी तक सभी गांव के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और नवमी को सभी गांव के अखाड़ों का मिलन होता है और एक से बढ़कर एक झांकियां का प्रदर्शन किया जाता है , सभी भक्तों के द्वारा एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया जाता है , जिसमें सभी गांव के गणमान्य लोग और लाखो श्रद्धालु गण शामिल होते हैं, संस्थान के सचिव जानकी महतो ने कहा की यहां 13 गांव का रामनवमी मेला, दुर्गा पूजा मेला एवं अन्य धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम पूर्वजों द्वारा 2 एकड़ मे किया जा रहा है और सभी 13 गांव बैहरी ,सखिया , ओरिया, गुड़वा, वीरवीर ,कनीमुंडवार, बेला मुंडवार , सिंघानी ,संघानी 1, एवम 2 ,अमृत नगर , अमृत नगर करवे कला , छोटकी अमृत नगर, चानो, जबरा , लाखे , सीतागढ, जुलजुल, दुगदा , अखाड़ों का यहां मिलन होता आ रहा है सभी गांव की सदैव सभी धार्मिक कार्यक्रम में सहभागी रहती है , शुरूवात मे रोला , ब्रह्नपुर की अखाड़ों का मिलन हुवा भी इस मेला परिसर मे हुआ करता था और अभी 13 गांव का मेला लगता है, जिससे लाखो श्रद्धालुओं के आस्था रहती है साथ ही साथ हजारीबाग और पूरे झारखंड और देश के श्रद्धालुओं की आस्था रहती है और सभी हिंदू आस्था के साथ भू माफियाओं के द्वारा खिलवाड़ किया गया है , जो ग्रामीणों द्वारा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यहां की रामनवमी मेला इंटरनेशनल मेला की दृष्टि से देखा जाता है , बैठक में मुख्य रूप से संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप महतो , सचिव जानकी महतो , संयुक्त सचिव सह सदर उप प्रमुख रविकांत सिंह उर्फ गोविंद बाबू, संयुक्त सचिव सुभाष यादव, उपसचिव सह समाजसेवी सह मुखिया संघ अध्यक्ष अरुण यादव, बुद्धिजीवी प्रभात महतो, उपसचिव सह दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ के जिला अध्यक्ष अमरदीप कुमार, उपाध्यक्ष पूरन महतो ,उपाध्यक्ष राजकिशोर रविदास , उपाध्यक्ष डब्लू राणा, उपाध्यक्ष विजय कुमार पासवान,उपाध्यक्ष हुलास महतो, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष सुबल कुशवाहा, उपकोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार, लाइब्रेरियन सह अमीन विनोद कुमार साव, पूर्व उप मुखिया उमेश कुमार ,न्यायिक सलाहकार वरुण रंजन, ट्रस्टी पदाधिकारी सह समाजसेवी सुधीर कुमार, समाजसेवी दिलचंद महतो , समाजसेवी सह पूर्व उप मुखिया गौतम गोप , सह समाजसेवी सिटी गोप , समाजसेवी दुष्यंत कार्तिक , समाजसेवी देव दीप कुमार , समाजसेवी संतोष कुमार, गोपाल कुमार , आचार्य अवधेश पांडेय उर्फ डब्लू पांडेय, अमरजीत पांडेय , भुवनेश्वर महतो, परमेश्वर दयाल कुशवाहा ,राजेश कुमार, भरत कुमार, शिव कुमार, रूपलाल कुमार , समाजसेवी प्रेम जी , शशि कुमार, देवकी महतो, रामेश्वर महतो, सुनील कुमार, दिलीप कुमार, लालमन महतो , पेमन साव, बिनोद कुमार पासवान, सुखलाल महतो , चंदन कुमार, प्रकाश कुमार , डब्लू कुमार, अरुण कुमार अशोक कुमार, बुधन महतो एवं काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित हुए।