विद्यार्थी परिषद का वृक्षारोपण महाअभियान , दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में वृक्षारोपण
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ के विकास आयाम “विकासार्थ विद्यार्थी परिषद्”एस एफ डी के द्वारा जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम निरंतर चल रहा है । इसी निमित्त आज दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र मोहनपुर में परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर सह मंत्री दुलाल चंद्र दास के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र के प्रशिक्षक श्री कामदेव पंडित जी तथा विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री दुलाल चंद्र दास ने संयुक्त रूप से वृक्ष लगाकर किया।
नगर सह मंत्री दुलाल चंद्र दास ने बताया कि 20 से 30 जुलाई तक 10 दिनों तक चलाए जाने वाले इस अभियान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने विकास आयामों के माध्यम से देशभर में एक करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य लेकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम चला रही है इसी निमित्त जिले भर में 3000 वृक्षारोपण का लक्ष्य लेकर प्रत्येक प्रखंड में वृक्षारोपण का कार्य कर रही है इसी निमित्त आज महेशपुर हिरणपुर सहित पाकुड़ नगर में भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है परिषद के कार्यकर्ता अब तक 970 वृक्षारोपण कर चुके हैं। प्रत्येक 10 वृक्ष के पीछे एक व्यक्ति को जिम्मेवारी देकर उन्हें वृक्ष मित्र बनाया जा रहा है।
वही प्रशिक्षक कामदेव पंडित जी ने बताया कि विज्ञान जिस रफ्तार से विकास कर रहा है, उसी रफ्तार से जंगलों का विनाश हो रहा है जो पर्यावरण के लिए काफी खतरनाक है। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं की सबसे बड़ी जवाबदेही है कि वह अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें तथा औरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि केवल वृक्ष लगाना ही काफी नहीं है, यह भी ध्यान रखना होगा कि लगाया गया वृक्ष सुरक्षित कैसे रहे।परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक बहुत ही सकारात्मक पहल है।
उक्त कार्यक्रम के दौरान नगर कार्यकारिणी सदस्य सानू दास , पियुष,राजा , आशीष , विवेक , कंचन एवं कई छात्र उपस्थित थे।