विशेष संवाददाता द्वारा
आज 22 जनवरी को सी.सी.एल. मुख्यालय, दरभंगा हाउस, रांची में कोल इंडिया के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल ने सी.सी.एल. के कार्य निष्पादन की समीक्षा बैठककिया। बैठक में सीसीएल के सीएमडी श्री पी.एम. प्रसाद,निदेशक (कार्मिक), सीसीएल, श्री पी.वी.के.आर. मल्लिकार्जुन राव, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना), श्री एस.के. गोमस्ता, सीवीओ श्री एस.के. सिन्हा, सीएमपीडीआईएल के सीएमडीश्री मनोज कुमार, कोल इंडिया के एस्क्यूटिव निदेशक, श्री एन.के. सिंह, सीसीएल सीएमडी के तकनीकी सचिव श्री आलोक सिंहसहित सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्षसोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये उपस्थित थे। साथ ही सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारीगण भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में भाग लिया।
समीक्षा बैठक में श्री प्रमोद अग्रवाल नेकोयला उपभोक्ताओं विशेषकर पावर प्लांट को कोयला आपूर्ति संबंधित सभी बिन्दुओं पर चर्चा किया और रेल के माध्यम से उनको शत-प्रतिशत कोयला प्रेषण करने पर बल दिया।उन्होंने सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं अधिकारियों को संबोाधित करते हुये कहा कि उत्पादन पर विशेष ध्यान दें ताकि कंपनी अपना लक्ष्य प्राप्त कर सके।
श्री अग्रवाल ने कोल इंडिया एवं इसके सभी अनुषंगी कंपनियों सहित सीसीएल में लागू किये जा रहे ईआरपी प्रणाली के कार्यान्वयन पर जोर देते हुये कहा कि हमें जल्द से जल्द इस प्रणाली को सूचारू रूप से कंपनी में लागू करने हेतु हर संभव प्रयास करना है जिससे कंपनी की कार्यक्षमता एवं दक्षता में और सुधार हो सके। उन्होंने सभी कंपनी आपस में स्ट्रक्चर एवं नॉलेज शेयरिंग का बैठक कर बेस्ट प्रैक्टीसेस को कार्यनिष्पादन में अपनाने पर जोर दिया।
इससे पूर्व सीसीएल के सीएमडी श्री पी.एम. प्रसाद ने अध्यक्ष, कोल इंडिया श्री प्रमोद अग्रवाल का स्वागत करते हुये उन्हें पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कंपनी के विभिन्न गतिविधियों – कोयला उत्पादन,पावर प्लांटों एवं उपभोक्ताओं को कोयला आपूर्तिआदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही श्री प्रसाद ने सीसीएल में लागू ईआरपी प्रणाली पर भी प्रकाश डाला।