निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा लेने के विरोध में विद्यार्थियों ने किया सड़क जाम
बिरनी,प्रतिनिधि। प्रखण्ड के +2 उच्च विद्यालय पलौंजिया में बुधवार को विद्यार्थियों ने जैक द्वारा निर्धारित रजिस्ट्रेशन एवं नामांकन शुल्क से अधिक पैसा लेने के विरोध में रांची-देवघर मुख्य सड़क जाम कर दिया। मामला बिगड़ता देख बीडीओ सुनील वर्मा एवं प्रमुख रामु बैठा ने निर्धारित शुल्क के अलावा लिया गया शुल्क वापस करने के आश्वाशन पर सड़क जाम हटाया गया। बता दें कि इन दिनों 9 वीं से लेकर 12 वीं तक नामांकन एवं रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। विद्यालय परिवार ने इसका फायदा उठाकर अपनी कमाई का जरिया बना लिया है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा लिए जा रहे सभी विद्यार्थियों के फीस में अंतर है। किसी का 925 तो किसी है 1020 तो किसी का 1178 रुपए लिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर रजिस्ट्रेशन के लिए लिया जाने वाला फीस का कोई राशिद भी नहीं दिया जा रहा है। विद्यार्थियों ने जब उसका विरोध किया तो शिक्षक ने यह कहते हुए मामले को दबाने का प्रयास किया कि आप सरकारी काम मे बाधा डाल रहे हैं थाने में केस करने पर पूरा भविष्य खत्म हो जाएगा। मौके पर पहुंचे बीडीओ एवं प्रमुख ने जांच किया तो 120 रुपए विद्यार्थियों को वापस किया गया साथ प्रधानाचार्य को फटकार लगाते हुए कहा बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जाए। इतना होने के बाद विद्यार्थियों ने दुबारा सड़क जाम कर दिया जिसके बाद बीडीओ, प्रमुख एवं थाना प्रभारी ने जाम हटवाया । इस बार भी लिए जाने वाले शुल्क में 120 रुपए कम किया गया एवं बिना रसीद के पैसा नहीं लेने की हिदायत दी गई।
वहीं प्रधानाचार्य श्यामदेव राय ने बताया कि मुझे जैसे ही शिकायत मिली कि विद्यार्थियों से अधिक पैसा लिया जा रहा हमने उसे रोक एवं लिए गए पैसे को वापस करने को कहा। इधर छात्र नेता रंजीत कुमार ने कहा कि गरीब बच्चों को विद्यालय प्रबन्धन ने अपना व्यवसाय बना लिया है। कहा 10 वीं के विद्यार्थियों को दुबारा नामांकन लेने की क्या जरूरत है हां उसका रजिस्ट्रेशन हो रहा है पर नामांकन कहां तक सही है। इस सरकारी संस्थान की निजी विद्यालय बना दिया गया है प्रत्येक वर्ष रिएडमिशन लिया जाता है । मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सीताराम पासवान, मुखिया विशुनदेव वर्मा सहित काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।