विद्यालय जाने के लिए नहीं है सड़क, तालाब के भिंड से होकर जाते हैं विद्यार्थी

विद्यालय जाने के लिए नहीं है सड़क, तालाब के भिंड से होकर जाते हैं विद्यार्थी

 

बिरनी: प्रखण्ड के गादी पंचयात अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेशरो में विद्यार्थियों को विद्यालय तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है। विद्यार्थी तालाब के भिंड से होकर विद्यालय पहुंचते हैं। बरसात के मौसम में यदि तालाब में पानी भर जाए तो रास्ता और भी खरनाक हो जाता है। बरसात के मौसम में कच्चा रास्ता गिला हो जाने से फिसल कर गिरने का डर बना रहता है। छोटे -छोटे बच्चों के लिए तो यह रास्ता बहुत ही खतरनाक हो जाता है। अभिभावकों को डर रहता है कोई हादसा न हो जाए। इसलिए उनका प्रयास रहता है कि वह खुद ही अपने बच्चों को विद्यालय छोड़ दे और ले आए। प्रधानाचार्य बलराम राय बताते हैं कि विद्यालय के आसपास रैयती जमीन होने के वजह से सड़क नहीं बन पा रहा है। सड़क के लिए कोई जगह दे तो विभाग को इसके लिए लिखा जा सकता है परन्तु यह सम्भव नहीं हो पा रहा है। पंचयात समिति उम्मीदवार रहे आनंद वर्मा बताते हैं कि सरकार जमीन की मुवाबज राशि के तौर पर कुछ दे तो सड़क बनने की राह आसान हो जाएगी। ग्रामीण आकाश वर्मा कहते हैं कि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय कहते है जितने के बाद यह सड़क बनेगा वह बनेगा परन्तु जितने के बाद कहां चले जाते है जिसका कोई पता नहीं । जब भी कोई समस्या को लेकर फोन करो तो जवाब मिलता है रांची में गिरिडीह में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं होने से गाड़ी विद्यालय तक नहीं पहुंच पाता है जिस वजह से विद्यालय को मिलने वाला मध्यान भोजन की चावल शिक्षक अपने घर मे रखते हैं। प्रतिदिन जितना चावल लगता है उतना ही विद्यालय लाया जाता है।

 

Related posts

Leave a Comment