:- लाखों रुपया खर्च के बाद भी मुख्यालय चौक अंधेरे में।
संवाददाता राम कुमार
बालूमाथ। प्रखंड मुख्यालय का स्ट्रीट लाइट वर्षों से बंद पड़ा है। जिसके कारण शाम होते ही राहगीरों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताते चलें कि लाखों रुपया के लागत से बालूमाथ मुख्यालय चौक में हाई मास्टर लाइट (स्ट्रीट लाइट) लगाया गया था लेकिन वर्षों से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ा है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण स्ट्रीट लाइट को अबतक नहीं बनाया गया है। उधर आमजनों द्वारा इस समस्या को प्रशासनिक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया गया है लेकिन स्थिति जस के तस हैं। लोगों ने बंद पड़े हाई मास्टर लाइट को मरम्मत कराकर शुरू करने की मांग की है ताकि सरकार द्वारा किए गए लाखों रुपए खर्च सार्थक हो सके और ग्रामीणों को लाभ मिल सके।
अंधेरे में वाहन परिचालन होते रहते हैं जिससे हमेशा सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
मुख्यालय चौक के जिस जगह पर स्ट्रीट लाइट लगा हुआ है वहां पर चौबीसों घंटा चारों ओर से वाहनों का परिचालन होते रहता है अंधेरा होने के बाद वाहनों से सड़क दुर्घटना होने की हमेशा संभावना बनी रहती है स्ट्रीट लाइट को अगर ठीक करा दिया जाता है तो आम ग्रामीणों को कई समस्या से निजात मिल सकता है।
थाना परिसर और स्वास्थ्य केंद्र परिसर के नजदीक लगा है स्ट्रीट लाइट।
आश्चर्य की बात तो यह है कि थाना परिसर और स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक यह स्ट्रीट लाइट स्थापित है लेकिन वर्षों से बंद पड़ा है । स्ट्रीट लाइट के बन जाने से रात में आने वाले घटना- दुर्घटना के मरीजों को आने- जाने में काफी लाभ मिलेगा।
स्ट्रीट लाइट बन जाने से दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं को मिलेगा लाभ।
मुख्यालय चौक में वर्षों से बंद पड़ा स्ट्रीट लाइट को अगर बना दिया जाता है तो चारों ओर लगे सब्जी दुकान और अन्य दुकानदारों के साथ-साथ खरीदने वाले ग्राहकों को भी इसका फायदा मिलेगा और देर रात तक लोग अपने सामानों के बिक्री करते रहेंगे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो सकती है।