जेएससीए स्टेडियम में पहले दिन 9565 टिकट बिके

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 मार्च को जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले वन डे मैच को लेकर टिकट काउंटर पर क्रिकेटप्रेमियों का हुजूम उमड़ा। पहले दिन छह काउंटर से कुल 9565 टिकट की बिक्री हुई। टिकट लेने के लिए लोगों को पुलिस से डंडा भी खाना पड़ा। शनिवार रात से ही क्रिकेट के दीवाने काउंटर के पास टिकट लेने के लिए खड़े हो गए। 8 बजे तक सबसे भीड़ महिलाओं के काउंटर पर थी। 9:15 बजे काउंटर खुला। पहला टिकट रामगढ़ के बिरेंद्र कुमार ने खरीदा। सबसे ज्यादा टिकट 900 और एक हजार का बिका।

सबसे ज्यादा अव्यवस्था महिलाओं के काउंटर पर थी। कई महिलाएं और लड़कियां टिकट लेने के बाद भी दोबारा लाइन में लगकर टिकट कटाने लगीं। जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि अब 4 व 5 मार्च को महिलाओं व दिव्यांगों के लिए अगल से कोई काउंटर की व्यवस्था नहीं होगी। महिलाओं के काउंटर में सबसे ज्यादा गड़बड़ी पाई गई है। सोमवार को पुन: जेएससीए स्टेडियम के पश्चिमी द्वार में बने काउंटर से सुबह 9 बजे खुल जाएंगे। भारत आैर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 8 मार्च को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच के लिए 6 मार्च को रांची पहुंच जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment