*नगर पार्षद के द्वारा बढ़ाए जाने वाले स्टॉल टैक्स के खिलाफ स्टॉल धारकों ने बैठक कर मंत्री हफीजुल हसन और कार्यपालक सह अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा आवेदन! .

*मधुपुर 8 दिसंबर नगर पार्षद के द्वारा बढ़ाए गए स्टॉल र्टेक्स को लेकर गुरुवार को मधुपुर फुटबॉल ग्राउंड मैदान में स्टॉल धारकों की एक बैठक अरविंद यादव की अध्यक्षता में की गई! इस मौके पर मधुपुर के तमाम स्टॉल धारक उपस्थित रहे सभी एक ज्ञापन तैयार कर झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण खेलकूद कला संस्कृति मंत्री क्षेत्र विधायक हफीजुल हसन, मधुपुर अनुमंडल सह कार्यपालक पदाधिकारी और नगर पार्षद कार्यकारिणी अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया इस मौके पर स्टॉल धारकको ने अपने ज्ञापन में कहा है कि मधुपूर एक गांव की शहर है इसके बाद हम सभी स्टॉल धारक करोना काल में 2 वर्ष तक दुकानें बंद रखी और हम लोगों के बीच माली हालात इस समय काफी दयनीय हो गई थी सारे पूंजी खत्म हो गई इस परिस्थिति में अचानक नगर पार्षद के द्वारा हम स्टॉल धारकों के ऊपर इतनी बड़ी बुझ लाद देना यह अच्छी बात नहीं है ! उन्होंने कहा हमारे स्टॉल का टैक्स नगर पार्षद के द्वारा 2 गुना बढ़ा दिए गए हैं जबकि करोना काल का टैक्स हम ल

Related posts

Leave a Comment