धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी. जनार्दनन की अध्यक्षता में सोमवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी निरीक्षक स्तर के थाना प्रभारियों और पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।बैठक में बीते सप्ताह की गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। एसएसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षकों और निरीक्षकों को एक सप्ताह के भीतर सभी लंबित प्रवेक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश भी दिया।बैठक में वारंट व कुर्की निष्पादन, विधि-व्यवस्था बनाए रखने, खनिज सम्पदा के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर कार्रवाई, अपराधियों व शरारती तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कदम उठाने, चैन छिनतई और वाहन चोरी पर नियंत्रण, नियमित पेट्रोलिंग और सड़क सुरक्षा के साथ-साथ साइबर अपराध से बचाव को लेकर विशेष रणनीति अपनाने पर भी जोर दिया गया।इस अवसर पर एसपी सिटी श्री अजीत कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था श्री नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय-2 श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर श्री संजीव कुमार, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार सहित सिंदरी व बाघमारा अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।एसएसपी ने बैठक के अंत में कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसएसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश
