Khan Sir Wife Picture : पटना के मशहूर शिक्षक और यूट्यूब सनसनी खान सर जिनका असली नाम फैजल खान है. जिसने हाल ही में अपनी शादी की खबर से सभी को चौंका दिया. उनकी गुपचुप शादी की जानकारी सबसे पहले उनके छात्रों को लाइव क्लास के दौरान मिलीसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में खान सर ने बताया ‘मैंने आपको एक बात नहीं बताई, मैंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शादी कर ली थी. अब हम आप सभी के लिए दावत का आयोजन कर रहे हैं.’ इस खुलासे के बाद उनकी पत्नी की एक कथित तस्वीर और शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है*शादी का किया खुलासा*खान सर ने अपनी लाइव क्लास में छात्रों को बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से जाना गया. उन्होंने सादगी से शादी रचाई. उन्होंने कहा ‘मेरी शादी की तारीख तय हो गई थी, लेकिन युद्ध जैसे हालात के कारण मैंने किसी को आमंत्रित नहीं किया. देश सबसे ऊपर है.’ यह शादी 7 मई 2025 को हुई और इसे बेहद निजी रखा गया. खान सर ने अपनी निजता को बरकरार रखते हुए इस समारोह को सीमित लोगों तक ही रखा. उनके इस कदम ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया लेकिन उनकी सादगी की तारीफ भी हो रही है*पत्नी का नाम और वायरल तस्वीर*सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के कार्ड में दुल्हन का नाम ‘ए.एस. खान’ बताया गया है. एक तस्वीर भी सामने आई जिसे खान सर की पत्नी की पहली तस्वीर माना जा रहा है. यह तस्वीर कथित तौर पर उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर साझा की गई थी लेकिन बाद में हटा दी गई. हालांकि खान सर ने इस तस्वीर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. सूत्रों के अनुसार उनकी पत्नी बिहार की रहने वाली हैं. प्रशंसक और छात्र उत्सुकता से ‘मैडम जी’ की झलक पाने की मांग कर रहे हैं लेकिन खान सर ने अभी तक इस बारे में कोई और जानकारी साझा नहीं की*रिसेप्शन और भोज पटना में होगा जश्न*खान सर ने अपनी शादी के जश्न को अपने छात्रों और शुभचिंतकों के साथ साझा करने का फैसला किया है. 2 जून 2025 को पटना के शगुना मोड़ स्थित पनाश बँक्वेट हॉल में शाम 7 बजे से रिसेप्शन पार्टी का आयोजन होगा. इसके बाद 6 जून को खान सर अपने सभी छात्रों के लिए एक विशेष भोज आयोजित करेंगे. डिजिटल निमंत्रण कार्ड में भी यही जानकारी दी गई है जिसमें खान सर ने अपना पूरा नाम उजागर नहीं किया. इस कार्ड की सादगी और डिजाइन प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है*छात्रों के लिए खान सर का प्यार*खान सर ने हमेशा अपने छात्रों को अपनी ताकत माना है. वायरल वीडियो में उन्होंने कहा ‘मेरा वजूद आप सभी की वजह से है इसलिए यह खुशखबरी मैंने सबसे पहले आपको बताई.’ उनकी क्लास में मौजूद छात्रों ने इस खबर पर तालियों और उत्साह के साथ जश्न मनाया. छात्रों ने ‘मैडम जी’ की तस्वीर दिखाने की मांग की लेकिन खान सर ने मुस्कुराते हुए बात को टाल दिया. उनके इस अनोखे अंदाज ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया*दहेज में मिली अनमोल चीजें*जब एक छात्र ने मजाक में पूछा ‘सर, दहेज में क्या मिला?’ तो खान सर ने अपने चिरपरिचित अंदाज में जवाब दिया. ‘मुझे दहेज में पांच चीजें मिलीं मिट्टी का सुराही, मिट्टी का घड़ा, लकड़ी का पंखा, कुरान शरीफ और जा-ए-नमाज.’ यह जवाब सुनकर क्लास में हंसी की लहर दौड़ गई. खान सर की सादगी और हास्य ने इस पल को और खास बना दिया
खान सर की शादी का खुल गया राज, पत्नी की पहली तस्वीर और नाम का हुआ खुलासा!
