धनबाद के नए डीसी आदित्य रंजन ने संभाला पदभार

धनबाद : धनबाद जिले के नए उपायुक्त आदित्य रंजन ने सोमवार को पदभार संभाल लिया है। निवर्तमान डीसी माधवी मिश्रा ने उन्हें पदभार सौंपा। इस अवसर पर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने नए डीसी को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।आदित्य रंजन की पृष्ठभूमिआदित्य रंजन इससे पहले झारखंड के निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस पद पर कार्यरत थे। वह बोकारो जिले के रहने वाले हैं और 2015 बैच के अधिकारी हैं। आदित्य रंजन हजारीबाग में डीडीसी एवं कोडरमा के डीसी भी रह चुके हैं।प्रशासनिक फेरबदलआदित्य रंजन की नियुक्ति झारखंड में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल के तहत हुई है। राज्य सरकार ने 20 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है, जिसमें कई जिलों के उपायुक्त बदले गए हैं। अजय नाथ झा बोकारो के नए डीसी बनाए गए हैं, जबकि फैज अक अहमद मुमताज को रामगढ़ का डीसी बनाया गया है।

Related posts

Leave a Comment