आराधना मिश्रा के खिलाफ सपा ने नहीं उतारा कोई उम्मीदवार

राजनीतिक संवाददाता द्वारा
रामपुर :यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सियासत में एक दिलचस्प मोड़ आ गया है। दरअसल, यूपी कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता और पार्टी की तरफ से प्रत्याशी आराधना मिश्रा के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी इस सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारा है। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि दोनों पार्टियों ने कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा को वॉकओवर दे दिया है। कांग्रेस ने अखिलेश और शिवपाल के खिलाफ नहीं उतारा प्रत्याशी पिछले दिनों कांग्रेस ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया था। अखिलेश यादव मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से और शिवपाल यादव इटावा जिले की जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अब सपा ने रामपुर खास विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी न उतारने का फैसला लेकर कांग्रेस कैंडिडेट आराधना मिश्रा को वॉकओवर दे दिया है। जो गर्मी दिखा रहे हैं, 10 मार्च के बाद इनकी गर्मी को शांत कर देंगे: सीएम योगी कांग्रेस का गढ़ रही है रामपुर खास सीट बता दें, रामपुर खास सीट 1980 से ही कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। इस सीट पर कांग्रेस ने आराधना मिश्रा मोना को मैदान में उतारा है। आराधना मिश्रा कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की बेटी हैं। रामपुर खास सीट से प्रमोद तिवारी लगातार नौ बार विधायक रहे हैं। प्रमोद तिवारी के राज्यसभा जाने के बाद इस सीट से उनकी बेटी आराधना मिश्रा मोना विधायक चुनी गई थीं। प्रमोद तिवारी एसपी के सहयोग से ही राज्यसभा सांसद चुने गए थे।

Related posts

Leave a Comment