मुंबई न्यूज़ :-अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार में काम करग चुके मुकुल देव का निधन हो गया है। कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और वह आईसीयू में भर्ती थे। विंदू दारा सिंह जिन्होंने सन ऑफ सरदार में उनके साथ काम किया था, उन्होंने ही इस खबर को कन्फर्म किया है।मुकुल ने 1996 में आई दस्तक फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह हिम्मतवाला, यमला पगला दीवाना, सन ऑफ सरदार, आर राजकुमार, जय हो, भाग जॉनी जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे। उन्होंने ना सिर्फ हिंदी बल्कि पंजाबी, बंगाली, गुजराती, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।
सन ऑफ सरदार फेम एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 की उम्र में ली आखिरी सांस
