महेशपुर: प्रखंड के शहरग्राम गांव के रास्ते धड़ल्ले से हो रही है पशु तस्करी का काला कारोबार चरम पर है। प्रशासन का लाख प्रयास करने के बावजूद पशु तस्कर प्रशासन के नाक के नीचे से पशु तस्करी का काला कारोबार धड़ल्ले से कर रहे है।
महेशपुर प्रखंड के विभिन्न इलाकों से इन दिनों पशु तस्करी का कारोबार जोरों से चल रहा है। प्रखंड के शहरग्राम,पोखरिया, धारणी पहाड़, पीर पहाड़ धवाडंगाल, गोबिंदपुर आदि क्षेत्र तस्कर के लिए सेफजोन बना हुआ है तथा माफियाओं,शहरग्राम – राजग्राम रास्तों से बेखौफ होकर आसानी से मवेशियों को पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल ले जाते है।
इस कार्य में प्रशासन अंकुश लगाने में विफल दिख रहा है। आपको बता दे की कुछ दिन पूर्व ही उपायुक्त पाकुड़ द्वारा गुप्त छापे मारी कर शहरग्राम पंचायत के अमलगच्छी गांव में दर्जनों मवेशी को जप्त किए थे, महेशपुर प्रखंड में रोजाना हो रहे पशु तस्करी में उपायुक्त पाकुड़ द्वारा जिला से प्रखंड क्षेत्र में आ कर भी एक ही दिन गुप्त छापेमारी करने पर ही दर्जनों मवेशियों को जप्त किया था।
जबकि रोजाना चल रहे पशु तस्करी में ऐसा कोई सफलता महेशपुर पुलिस के हाथो नही लग रही है, इससे यह साफ पता चल रहा है की रोजाना हो रहे पशु तस्करी में खाकी और कुछ सफेदपोश भी मिले हुए है।