अरुण कुमार चौधरी
पिछले दिनों हम पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के अपने सगे -संबंधियों से मिलने गए थे !वहां करीब रत 8:00 बजे पहुंचे थे और खाना-पीना के बाद सो गए और अगले दिन सुबह को अपने मेहमान के साथ गांव के एक चाय दुकान चाय पीने के लिए पहुंचे! ऐसे भी गांव के चाय की दुकान में राष्ट्रीयता तथा अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक चर्चा होती रहती है , यहां पर कुछ लोग राहुल गांधी की बात करते थे और कुछ अंध भक्त लोग नरेंद्र मोदी के बहुत बड़े बड़े कसीदे पढ़ रहे थे!
इसी बीच हम अपने मेहमान के साथ चाय दुकान में चाय पीने के लिए पहुंच गए इसमें से कुछ लोग बात करते हुए हमारा पुराना परिचित निकले गए और कुशल क्षेम पूछने के बाद मोदी -मोदी करना शुरू कर दिए ! ऐसे भी वहां पर देखा कि उच्च वर्ग के लोग मोदी की ओर पूरी झुके हुए थे और गरीब लोग पूरी तरह से नीतीश -लालू -राहुल का गुणगान कर रहे थे !दोनों ओर से जोरदार बहस हो रहा था !इसी बीच हमारे दो-तीन परिचित लोग हमारे पास आ गए और खुशी में लोटपोट होते हुए कहने लगे कि अरुण बाबू हम लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि हमारे पूर्णिया में एयरपोर्ट बनेगा लेकिन हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी की कृपा से पूर्णिया में एयरपोर्ट चालू हो गया! हमने कहा कि आपको कौन कहा, तब उन्होंने कहा कि हमारे गृह मंत्री अमित शाह जी पिछले दिनों पूर्णिया की सभा में कहा था कि पूर्णिया में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया और चालू भी हो गया , तब हमने उनसे कहा कि सरकार की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं है कि पूर्णिया में एयरपोर्ट चालू होगा! इस पर दोनों जोर-जोर से बोलने लगा कि आप लोग हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी को झूठा साबित करने में लगे रहते ,इसलिए हम आपको आज ही एयरपोर्ट का प्रमाण देंगे अभी हम लोग एक अपने एक कुटुंब सैनिक अधिकारी को पूर्णिया एयरपोर्ट से विदाई करने के लिए जा रहे हैं और इसके बाद आपको शाम को एयरपोर्ट का फोटो खींचकर आपको मैं दिखाऊंगा
वैसे तो एयरपोर्ट चालू हुआ या नहीं? केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जन भावना महासभा को संबोधित किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट लगभग चालू हो गया है। आप लोग ताली बजाओ…। केंद्रीय गृह मंत्री के इस बयान का पूर्णिया में जमकर चर्चा हो रही है। कोई इसे हास्यास्पद बता रहा है
पूर्णिया के जदयू सांसद संतोष कुशवाहा ने इस बयान को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि अमित शाह आ रहे हैं तो वो पूर्णिया के चूनापुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा चालू करवाने की बात करेंगे। लेकिन उन्होंने कहा कि ये चालू हो गया है। जबकि हकीकत ये है कि राज्य सरकार ने पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण कर भेजा था, एवियशन मिनिस्ट्री उस पर अड़चन लगा रही है। अभी सिर्फ जो वायु सेना का हवाई पट्टी है, उसका निर्माण कार्य हुआ है। सिविल एनक्लेव या सिविल टर्मिनल का कोई काम नहीं हुआ है। ।।
शाम को यह दोनों अंधभक्त सैनिक हेलीकॉप्टर पर चढ़ते हुए अपने कुटुंब का फोटो खींचकर ले आया और इन दोनों ने हमें दिखा। तो हम बोले कि यह तो सिर्फ वायुयान हेलीकॉप्टर का फोटो है तब यह दोनों अंधभक्त बारी – बारी से बोलने लगा की पूर्णिया एयरपोर्ट बना हुआ है तभी तो वायुयान हेलीकॉप्टर आता और जाता है इसके साथ-साथ हमने ओर भी कई हवाई जहाज पूर्णिया एयरपोर्ट देखा है ! इसके बाद हम चुप हो गए और मन ही मन सोचने लगे कि इस समय मोदी सरकार के समय व्हाट्सएप के द्वारा लाखों लोगों को मूर्ख बना दिया है और और तभी तो यह अंधभक्त हैं और सच ही लोग कहते हैं कि मैं अंधभक्त हूँ इसलिए पूर्णिया में एयरपोर्ट है !