मुख्य सचिव के आदेश के बावजूद रुक नहीं रही कोयला तस्करी

Coal smuggling is not stopped despite chief secretary's order

संजय सिन्हा
धनबाद/निरसा : कोयला तस्करी के खिलाफ मुख्य सचिव डाॅ डीके तिवारी के कड़े आदेश के बावजूद बड़े पैमाने पर यह गोरखधंधा शनिवार को भी पूरे कोयलांचल में बेखौफ जारी रहा। हालांकि मुख्य सचिव के तीखे तेवर के कारण कुछ स्थानों पर पुलिस एक्शन में दिखी मगर यह असरदार कम दिखावा अधिक रहा। निरसा में कोयले की कालिख अक्सर पुलिस अधिकारियों के दामन पर लगते रहे हैं। बताया जाता है कि काली कमाई की मलाई नीचे से उपर तक बंटती है।

जिले में कोई स्थान बाकी नहीं है, जहां कोयले का खेल नहीं नहीं चल रहा है। कोयला तस्करी हो या फिर सेटिंग-गेटिंग से एमपीएल का कोयला गिर रहा हैं शर्मा के आमाघाटा डीपो में और कोयलांचल में चल रहे विभिन्न आउटसोर्सिंगों का कोयला टपा कर ठिकाने लगाया जा रहा है। एसएसपी ने कालूबथान और गलफरबाड़ी में ताबड़-तोड़ छापेमारी अभियान चलवाया गया। जहां एसओजी और पुलिस को भारी सफलता मिली। पहली छापेमारी शनिवार को कालूबथान के खोखरापहाड़ी के नोतुनडीह स्थित जेएमटी भट्ठा में की गयी।

जहां (जीएमटी) जय मां तारा उद्योग (गुल भट्ठा) में छापेमारी कर करीब thirty टन कोयला समेत eight स्कूटर, एक साइकिल जब्त किया। वहीं शनिवार को दूसरी छापेमारी गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के दुधियापानी स्थित जितेन्द्र कुवंर उर्फ मुन्ना सिंह के मां जगदम्भा भट्ठा मे छापेमारी हुई जहां a hundred टन अवैध कोयला जब्त किया गया। चर्चा है कि दोनों जगह जगहों पर बड़े पैमाने पर कोयला, स्कूटर व साइकिल पकड़े गए है। जबकि लोगों का कहना है कि पुलिस मैनेज कर लिया है। बताते है कि कालूबथान ओपी क्षेत्र में यह भट्ठा भाजपा नेता सह जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई के साला संजय गोराई का है।

बतादे कि पुलिस कोयले की कागजात की जांच कर रही है। बताते है कि निरसा, कालूबथान एवं गोविन्दपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे अवैध कोयले का कारोबार की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित होने पर मुख्य सचिव ने गंभीरता से लिया है। पुलिस की अचानक छापेमारी से अवैध कोयला कारोबारियों में खलबली मच गयी है। बताते है कि एक ओर जिले में चल रही कोयले के अवैध कारोबार को लेकर मुख्य सचिव रेस हैं तो दूसरी तरफ गोविन्दपुर, निरसा, गलफरबाड़ी व कालूबथान क्षेत्र में अभी भी गुपचुप तरीके से कोयले का अवैध उत्खनन व तस्करी धड़ल्ले से चल रही है।

निरसा से लेकर मुगमा व कालूबथान में रात के अंधेरे में गोपनीय ढंग से दर्जनों भट्ठों में अवैध कोयला लिया जा रहा है। सिर्फ दिखावे कि लिए कुछ जगहों पर छापेमारी की जा रही है। बतादे कि कंचनडीह-पांड्रा ग्रामीण रोड़ के स्थित दो भट्ठों में खुलेआम अवैध कोयला लिया जा रहा है। कोयला जब्ती मामले में क्या कालूबथान ओपी प्रभारी व गलफरबाड़ी प्रभारी पर होगी कार्रवाई !

खाराडीह में महतो बेखौफ होकर कर रहा हैं कोयले की तस्करी : कालूबथान ओपी के खोखरापहाड़ी स्थित नोतुनडीह के समीप (जीएमटी) जय मां तारा उद्योग (गुल भट्ठा) में छापेमारी कर करीब thirty टन कोयला समेत eight स्कूटर, एक साइकिल जब्त और गलफरबाड़ी के दुधियापानी स्थित मुन्ना सिंह के मां जगदम्भा भट्ठा में करीब a hundred टन अवैध कोयला जब्ती मामले में क्या कालूबथान ओपी प्रभारी व गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी पर होगी कार्रवाई।

कालूबथान में कोयला चोरी पकड़ी गयी है। बताया जाता है कि अभी भी कालूबथान के खाराडीह में महतो नामक एक कोयला चोर का भट्ठा में धड़ल्ले से अवैध कोयले का कारोबार चल रहा है। महतो नामक कोयला चोर तो बेखौफ होकर कोयले की तस्करी कर रहा है। कालूबथान के दर्जनों नदी घाट में तो स्कूटर की लंबी कतार यहां कोयला चोरों के बढ़े दुस्साहस को दिखाने के काफी है।

Related posts

Leave a Comment