सचिव शिल्पा मुर्मू ने डूमरचीर ग्राम के चार अनाथ एवं निसहाय बच्चों को के घर जाकर स्वयं सहायता हेतु मुलाकात की।

पाकुड़:प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव शिल्पा मुर्मू ने अमडा पाड़ा प्रखंड के डूमर चीर ग्राम में डूमरचीर ग्राम के चार अनाथ एवं निसहाय बच्चों को के घर जाकर स्वयं सहायता हेतु मुलाकात की। सभी चार अनाथ एवं निसहाय बच्चों के पिता के चार साल पहले मृत्यु हो गई है और बच्चे अपने बूढ़ी दादी के साथ रहते थे उक्त बच्चे की दादी की मृत्यु दो-तीन दिन पहले हो जाने के कारण चारों बच्चे अनाथ एवं निसहाय हो गया है अमडा पाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी अनाथ बच्चे को कंबल तथा खाना दिया।नालसा एवं झालसा के द्वारा पाए जाने वाले हर सुविधा दिलाने की कोशिश करेंगे उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव शिल्पा मुर्मू ने कही प्रखंड विकास पदाधिकारी अमडा पाड़ा ने कहा कि उक्त सभी अनाथ बच्चे को सरकार द्वारा हर सुविधा मुहैया की जाएगी तथा बच्चों को पढ़ाई के लिए व्यवस्था की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment