News Agency : बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जेल से रिहाई को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, चुनाव परिणामों के बाद जेल का फाटक टूटेगा और लालू यादव जेल से छूटेगा। सिन्हा ने कहा कि twenty three मई पीएम मोदी की एक्सपायरी डेट है। यही नहीं उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि, लालू को यादव को इस मामले में फंसाया गया है। twenty three मई को आने वाले चुनाव परिणामों के बाद लालू की जेल का फाटक टूटेगा बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, लालू प्रसाद यादव को इस मामले में फंसाया गया है। twenty three मई को आने वाले चुनाव परिणामों के बाद लालू की जेल का फाटक टूटेगा और वे जेल से छूटेंगे। यही नहीं सिन्हा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, twenty three मई की तारीख ही पीएम मोदी एक्सपायरी डेट बनेगी। चुनाव बाद एक नए भारत का निर्माण होगा। यूपी: अतिंम चरण के चुनाव में कांग्रेस के तीन कैंडिडेट का नामाकंन हुआ रद्द शत्रुघ्न सिन्हा वाल्मिकीनगर के कांग्रेस कैंडिडेट के लिए वोट मांगने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा वाल्मिकीनगर के कांग्रेस कैंडिडेट शाश्वत केदार के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। इस लोकसभा सीट पर छठे चरण में कल (12 मई) को वोटिंग होनी है। इस सीट पर शाश्वत केदार का मुकाबला एनडीए की तरफ से जेडीयू उम्मीदवार वैद्यनाथ प्रसाद महतो से है। बता दें कि शाश्वत केदार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री केदार पाण्डेय के पोते हैं। शाश्वत केदार के पिता मनोज पाण्डेय बेतिया से सांसद भी रह चुके हैं। बिहार में दो चरणों का मतदान बाकी बिहार के पूर्व सीएम और रेल मंत्री रह चुके लालू यादव चारा घोटाले मामले में जेल में बंद सजा काट रहे हैं। वे इस बार अपनी पार्टी के लिए लोकसभा चुनावों में प्रचार नहीं कर सके हैं। बता दें कि बिहार की forty लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान कराया जा रहा है। राज्य में पांच चरणों का मतदान हो चुका है। बाकी दो चरणों में twelve और nineteen मई को sixteen सीटों के लिए वोटिंग की जानी है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कब टूटेगा लालू के जेल का फाटक
