गोमो।
तोपचांची प्रखंड के उत्तर पंचायत के लोको बाज़ार गोमो निवासी समाज सेवी नासिर अंसारी एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें शायद ही कोई व्यक्ति न पहचानता हो। यह व्यक्ति बीते तीस वर्षों से गरीब शोसित पिछड़ों की मदद करते आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि नासिर भाई काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति हैं। हमेशा समाज के लोगों की भलाई करने में जुटे रहते हैं। चाहे समाज में किसी गरीब की बेटी की शादी हो या किसी के घर में कोई बीमार हो तो उस परिवार की मदद वो जरूर करते हैं।
इस मामले पर नासिर भाई ने प्रेस को बताया कि इस बार के होने वाले पंचायत चुनाव में मेरी पत्नी शमीमा खातून गोमो उत्तर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ने जा रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि मेरा वर्षों से ग्रामीणों के बीच की गई सेवा को देखते हुए पंचायत की जनता भारी बहुमत देकर मेरी पत्नी को इस चुनाव में जिताने का काम करेंगे। ताकि हम दोनों मिलकर और अधिक समाज के लोगों की भलाई का कार्य कर सकें। उम्मीदवार शमीमा खातून ने कहा कि अगर जनता ने अपना बहुमत देकर मुझे जिताया तो हम सबसे पहले गरीबों के लिए आवास, पेंशन, बिजली और पानी की समस्या को दूर करेंगे। मौक़े पर कई ग्रामीण मौजूद थे।