Sex के दौरान पार्टनर को इन जगहों पर गलती से भी Touch न करें

बेहतरीन सेक्स सेशन में सिर्फ पेनिट्रेटिव सेक्स नहीं होता बल्कि इसमें एक्सपेरिमेंट के जरिए पार्टनर की जरूरतों को भी समझा जाता है। लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपको सही जानकारी हो। ऐक्चुअल ऐक्ट से ठीक पहले फोरप्ले के दौरान पार्टनर के बॉडी पार्ट्स को सेन्शुअली टच करके उनकी उत्तेजना बढ़ाने की कोशिश तो आपने भी जरूर की होगी। लेकिन कहां टच करना है, इससे ज्यादा इम्पॉर्टेंट यह जानना है कि सेक्स के दौरान किन बॉडी पार्ट्स को टच नहीं करना है, वरना पार्टनर की उत्तेजना बढ़ने की बजाए पूरी तरह से खत्म हो सकती है।
क्लिटरिस का ऊपरी हिस्सा : किसी भी महिला के शरीर का सबसे सेंसेटिव हिस्सा क्लिटरिस होता है क्योंकि उसमें ढेर सारे नर्व एन्डिंग्स होते हैं। लेकिन फोरप्ले के दौरान क्लिटरिस के ऊपरी हिस्से (हेड) को बहुत ज्यादा जोर लगाकर स्टिम्यूलेट करने की कोशिश में आप पार्टनर को बेवजह का दर्द और तकलीफ देते हैं। लिहाजा हल्के हाथों से सर्क्युलर मोशन में क्लिटरिस को रब करें।

सर्विक्स : वजाइना को यूट्रस से जोड़ने वाली बेहद संकरी नाली जैसा हिस्सा जहां बच्चा बड़ा होता है, को सर्विक्स कहते हैं और अगर आप सेक्स के दौरान सर्विक्स तक पहुंच जाते हैं तो यह खतरे की निशानी हो सकता है। इस जगह को तो बिलकुल टच नहीं करना चाहिए।
पैर : अगर आपकी पार्टनर ने पैरों में मोजे पहन रखे हैं तब तो उनके पैरों को बिलकुल टच न करें। दरअसल, जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की एक स्टडी की मानें तो पैरों में मोजे पहनकर सेक्स करने से ऑर्गैज्म हासिल करने का चांस बढ़ जाता है औऱ यह लॉजिक सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पुरुषों पर भी लागू होता है।

निपल्स : अगर पार्टनर का मेन्स्ट्रुएशन चल रहा हो या फिर वह ब्रेस्टफीडिंग करती हों तो उनके निपल्स को टच करने या वहां पर पिंच करने से बिलकुल बचें क्योंकि आप सोच भी नहीं सकते कि ऐसा करने से पार्टनर को कितना दर्द हो सकता है।

बाल : आपको यह सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन कोई भी महिला नहीं चाहती कि सेक्स के दौरान उनका पार्टनर उनके बालों को खींचें या उन्हें टाइट से बांधने की कोशिश करे। इससे भी महिलाओं को दर्द होता है और सेक्स के प्रति उनकी उत्तेजना खत्म हो जाती है।

Related posts

Leave a Comment