*सात दिवसीय रीजनल लेवल बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर का किया गया समापन*

*सात दिवसीय रीजनल लेवल बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर का किया गया समापन*

🔴 _समापन के पूर्व संध्या बेला किया गया संस्कृति कार्यक्रम_

🔴 _प्रशिक्षण से स्काउट गाइड में होता है सेवाभाव व मानवीय गुणों का विकास_

_संवाददाता अनुराग आनंद की रिपोर्ट_ ✍️

*(देवघर):-* जिला मुख्यालय अवस्थित मधुपुर अनुमंडल के पूर्व रेलवे राज्य प्रशिक्षण पार्क में आयोजित सात दिवसीय बेसिक कोर्स फोर कब मास्टर,फ्लॉक लीडर,रोवर स्काउट,रेंजर लीडर कैंप का आज अंतिम दिन समापन समारोह पूर्वक किया गया। क्रार्यक्रम का आयोजन पूर्व रेलवे कार्यानंद के द्वारा किया गया जिसमें कि बिहार पूर्व मध्य रेलवे झारखंड के स्काउट गाइड ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया है। शिविर के समापन समारोह के उपलक्ष पर पूर्व संध्या बेला में कैम्प फायर करके संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सभी काफी उत्साहित होकर धूम मचाया सभी लोग बेहतर प्रदर्शन करके जनसंख्या नियंत्रण पर एक लुक्कर नाटक के माध्यम से संदेश दिया साथ ही साथ शराब बंदी,बाल विवाह, दहेज प्रथा पर लुक्कर नाटक के माध्यम से संदेश दिया। अंतिम दिन सुबह 6:30 में दिप प्रज्वलित कर सर्व धर्म प्राथना कर के झंडोत्तोलन किया गया। शिविर का संचालन शिविर प्रधान के रूप में श्री सुप्रभात पोल कब सेक्शन, सोमा खासनवीस बुलबुल, सेक्शन,डॉक्टर पदमा गुहा अग्रवाल रेंजर सेक्शन, वापी बोस के द्वारा किया गया। शिविर में प्रतिभागियों को स्किन ऑफ ट्रेनिंग के अंतर्गत स्काउटिंग गाइडिंग के ज्ञान दिया गया। इस सात दिवसीय प्रशिक्षण के इंचार्ज
पूर्वी क्षेत्र गंगा नगर पश्चिम बंगाल असिस्टेंट डायरेक्टर बबलू गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण में बिहार पूर्व मध्य रेलवे झारखंड के स्काउट गाइड ने भाग लिया है जिसमें कब 5 से 10 वर्ष तक बच्चों को स्काउटिंग में कब-बुलबुल कहा जाता है। इन बच्चों में सामाजिक भावना को बढ़ावा देने व खेल-खेल में शिक्षा देने के लिए विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही है। प्रथम व द्वितीय चरण का प्रशिक्षण विद्यालय में तथा तृतीय चरण का प्रशिक्षण जिला स्तर पर दिया जाता है। प्रथम दिन मोगली व तारा की कहानी के माध्यम से नियम, प्रार्थना, झंडा गीत, भालू डांस, शेरखान वध, गीत आदि गतिविधियां करवाई गई। इस शिविर में विभिन्न स्टेंट से आये प्रशिक्षकों के द्वारा काफी बेहतरीन तरीके से प्रशिक्षण दिया गया जिसको लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला इस शिविर को सफल बनाने में मौके पर मौजूद अनिंदिता मंडल एचडब्ल्यूबी रेंजर लीडर,संनचिता बॉस एचडब्ल्यूबी, पूनम प्रजापति वाप, विश्वजीत पाल , अभिषेक मंडल इत्यादि लोगों कि काफी सराहनीय योगदान रहा जिसको लेकर आज इस शिविर को सफता बच्चों को मिला स्काउट गाइड का मुख्य उद्देश्य सेवा भाव है। बाढ़, भूकंप, आगजनी व प्राकृतिक आपदा में लोगों की मदद के लिए स्काउट-गाइड हमेशा तैयार रहते हैं। जाति-धर्म से परे हटकर पीड़ितों की सहायता करना प्रमुख उद्देश्य होता है।

Related posts

Leave a Comment