रसोईया संघ ने बीआरसी भवन के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

रसोईया संघ ने बीआरसी भवन के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

शिकारीपाड़ा/दुमका/

बीडीओ के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

आज शनिवार को झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ जिला कमेटी दुमका के बैनर तले शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी भवन के समक्ष एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और रैली निकाला एवं धरना प्रदर्शन के पश्चात अपनी मांगों की पूर्ति के लिए उपायुक्त महोदय दुमका को प्रखंड विकास पदाधिकारी शिकारीपाड़ा के माध्यम से मांग पत्र सौंपा। मांगपत्र में सितंबर 2015 से 31 मार्च 2021 तक रसोइया का मानदेय ₹10000 से ₹30000 तक बकाया राशि का भुगतान एकमुश्त में किया जाए । रसोइया का न्यूनतम मजदूरी केरल राज्य की तर्ज पर ₹400 प्रतिदिन के हिसाब से किया जाए ।शिक्षा विभाग द्वारा ई श्रमिक पोर्टल पर रसोइया का रजिस्ट्रेशन किया जाए। मृत रसोइया के परिवार को 5 लाख रुपये का अनुदान दिया जाय। रसोइया को नियुक्ति पत्र दिया जाए एवं ड्रेस कोड दिया जाए। रसोइया को बिहार राज की तरह झारखंड राज्य में भी 5 लाख रुपये का निशुल्क जीवन बीमा देने की गारंटी दिया जाए। रसोइया को महीने के प्रथम सप्ताह में नियमित रूप से मानदेय भुगतान करने की गारंटी दिया जाए। सहित कुल 15 मांगों को लेकर शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय रसोइया संघ ने मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम में भुन्डा बास्की जिला महासचिव दुमका। अट लियस सोरेन, सुभाष चंद्र मंडल, जयंती टुडू, सुजाता सोरेन, सिलादी हेम्ब्रोम्, एवम काफी संख्या में शिकारीपाड़ा प्रखंड के विद्यालय रसोइया संघ की दीदी मौजूद थे

Related posts

Leave a Comment