साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के कबूतरखोपी जनता घाट स्थित गंगा से एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। मोफ़स्सिल थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मुफ़स्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार ने वहां पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने दलबल के साथ पहुंच मामले की जानकारी ली। वहीं आसपास के रेलवे के खाली क्वार्टरों, गंगा घाट के निकट बने कई भवनों में छानबीन की है। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इधर सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित गई। मेडिकल बोर्ड में
डॉ मुकेश, डॉ मोहन मुर्मू
डॉ जूही कुमारी है। शव सड़ा-गला होने के चलते मेडिकल बोर्ड की टीम ने शव दुमका मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। इसे लेकर मेडिकल बोर्ड की टीम ने कहा कि यहां शव को पोस्टमार्टम करने की स्थिति में नही है। शव को यहां से मेडिकल कॉलेज दुमका रेफर कर दिया गया है। वही खबर लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नही हो सका है। वही शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है।