गणेश झा
पाकुड़:सत्य साईं बाबा का (जन्म: 23 नवम्बर 1926 ; मृत्यु: 24 अप्रैल 2011), पिछले लगभग 97 वर्षों से भारत के कुछ अत्याधिक प्रभावशाली अध्यात्मिक गुरुओं में से एक थे। सत्य साईं बाबा का बचपन का नाम सत्यनारायण राजू था। सत्य साईं का जन्म आन्ध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी गांव में 23 नवम्बर 1926 को हुआ था। सिर्फ भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में उनके असंख्य अनुयायी हैं। 24 अप्रैल 2011 को बाबा ने चिरसमाधि ली थी। बाबा को प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु शिरडी के साईं बाबा का अवतार है। आज भी श्री सत्य साई इंस्टीट्यूट ऑफ हायर मेडिकल साइंस में फ्री हार्ट ऑपरेशन , के साथ _साथ यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी,ऑप्थोमोलॉजी, आर्थोपेडिक्स, न्यूरोलॉजी, डेंटल, पीडियाट्रिक्स, जनरल सर्जरी निशुल्क किया जाता है, केजी से पीजी तक की निशुल्क शिक्षा दी जाति है, श्री सत्य साई बाबा के अनुयाई 200 से ज्यादा देशों में है, पाकुड़ जिला में भक्तो द्वारा सुबह नगर संकृतन सुबह निकाला गया, 10 बजे सदर अस्पताल पाकुड़ में एडमिट 65 रोगियों को फूड पैक्ड वितरण किया गया, चिकत्सा पदाधिकरी डॉ कामरूल हक उपस्थित मे अस्पताल के डॉक्टर , नर्स, टेक्नीशियन, स्टॉफ, एवं रोगियों के परजनों को प्रसाद के रुप में एक एक सेब वितरण किया गया, जिसमें साथ ही संगठन द्वारा 11मरीजों को प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान में डॉ के के सिंह के उपस्थिति में गोद लिया गया, इस कार्यक्रम में संगठन के श्री अनिरुद कुमार, उत्तम कुमार दास सोरेन, सुशांत दुबे, निशांत, निरंजन घोष, प्रणब पांडेय, ज्योंतो चौबे, परिमल चक्रवर्ती, सीता साह, कृष्णा कुमार पांडे, बिभा पांडे, रवि ठाकुर, दीपक, निशा, नंदनी, ब्यूटी कुमारी, अजय चारेशिया ने अपनी सेवा दी,