महेशपुर और लीटिपारा में 26 और 27 को आयुष मेला का आयोजन

पाकुड़ गणेश झा

पाकुड़ के दो प्रखंडों में 26 एवं 27 नवंबर 2022 को आयुष मेला का आयोजन, एक छत के नीचे लोगों को मिलेंगे कई लाभ दो प्रखंडों में आगामी 26 और 27 नवंबर, 2022 को दो दिवसीय आयुष मेला का आयोजन हो रहा है। इसमें मुख्य रूप से आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति के जरीये लोगों को लाभ पहुंचाया जायेगा। दो दिवसीय आयुष मेला का आयोजन पाकुड़ जिला के महेशपुर एवं लिट़्टीपाड़ा प्रखंड में 26 एवं 27 नवंबर को दो दिवसीय आयुष मेला का आयोजन किया जायेगा। आयुष मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ एवं बाल स्वास्थ्य, स्किन टेस्ट और पोषण के लिए परामर्श दिया जायेगा। साथ ही धूम्रपान एवं तंबाकू का सेवन का बुरा प्रभाव, कैंसर नियंत्रण जागरूकता, व्यक्तिगत एवं पर्यावरणीय स्वच्छता के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जायेगा। स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्यकार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय आयुष मिशन, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, विभिन्न मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, संचारी एवं गैर संचारी रोगों की रोकथाम, पोषण संबंधी कमी, महामारी के कारण होने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य समस्या एवं वेक्टर जनित रोगों के संबंध में जनजागरूकता लाना तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना मुख्य लक्ष्य है।

Related posts

Leave a Comment