*सरला बिरला विश्वविद्यालय व कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के बीच कई कार्यक्रमों पर बनी सहमति*

sarla birla university and California university barkely enter into agreement for different program
रांची 12 जनवरी 2022: सरला बिरला विश्वविद्यालय रांची और दुनिया के प्रतिष्ठित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के बीच बुधवार को ऑनलाइन बैठक हुई जिसमें शैक्षणिक आदान-प्रदान, रिसर्च कार्यक्रमों में सहयोग और शिक्षकों के बीच शिक्षण कार्य से जुड़े कार्यक्रमों के आदान-प्रदान पर सहमति बनी।
बैठक में सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक के साथ विश्वविद्यालय के वरीय शिक्षक व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे जबकि अमेरिका से कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के अंतरराष्ट्रीय अध्ययन कार्यक्रम की सहायक निदेशक जेनी कार्नेट एवं प्रोफेसर पाउलो वर्सानो मौजूद थीं।
बैठक में सहमति बनी कि दोनों विश्वविद्यालय ई लर्निंग, स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम,डिजिटल लाइब्रेरी, रिसर्च स्कॉलर और फैकल्टी एक्सचेंज कार्यक्रम में एक दूसरे को सहयोग करेंगे।
 कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के प्रतिनिधियों ने अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही उन्होंने सरला बिरला विश्वविद्यालय के शिक्षकों व छात्रों को शैक्षणिक कार्यों के लिए कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया।
प्रोफेसर वर्सानों और कार्नेट ने विस्टिंग स्कॉलर, समर इंटर्नशिप और स्टडी प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
 बैठक में दोनों विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने एक दूसरे के यहां के शैक्षणिक वातावरण के बारे में जानकारी ली।
इस संदर्भ में सरला बिरला विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन के कार्यों की सराहना की है।
धन्यवाद ज्ञापन कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक ने किया।
बैठक में सरला बिरला विश्वविद्यालय की तरफ से प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, अजय कुमार, डॉ सुबानी बाड़ा, डॉ राधा माधव झा, डॉ अशोक अस्थाना, प्रो अमित गुप्ता, प्रवीण कुमार, डॉ रिया मुखर्जी सहित कई शिक्षक व रिसर्च स्कॉलर मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment