संस्कार भारती इकाई के द्वारा श्री कृष्णा बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रतियोगिता में 160 से भी अधिक नन्हे नन्हे बच्चे सम्मिलित हुए

हमारी भारतीय सभ्यता संस्कृति और परंपराओं की चर्चा पूरा विश्व कर रहा है : मनीष जायसवाल

ऐसी कार्यक्रम हमें पुरानी संस्कृति की ओर ध्यान आकर्षित करती है : हर्ष अजमेरा

सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार वत्सल सिंह को प्राप्त हुआ

हजारीबाग। संस्कार भारती इकाई के द्वारा श्रीकृष्ण बालरूप सज्जा प्रतियोगिता नगर भवन के सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ की गई।वही कार्यक्रम के समापन समारोह में शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा सहित कई गणमान्य लोगों शामिल हुए ।इस प्रतियोगिता में 0-3 वर्ष, 3 -6 वर्ष तक दो वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कुल 160 से भी अधिक प्रतिभागियों ने श्रीकृष्ण बालरूप प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए।0-3 आयु वर्ग में प्रथम वत्सल सिंह, द्वितीय अव्यन बास्का, तृतीय तीर्थ अग्रवाल एवं सांत्वना संयुक्त रूप से निमरत होरा,निवेश शर्मा को दिया गया, 3 से 6 वर्ष तक में प्रथम नेहा गुप्ता, द्वितीय आर्या श्री, तृतीय अनन्या खेमका, सांत्वना पुरस्कार में संयुक्त रूप से श्रेयांस राय,आरूष वर्मा,विश्वम सिंह,अमरदीप प्रसाद को पुरस्कृत किया गया।मौके पर सदर विधायक ने कहा की आज हमारी भारतीय सभ्यता संस्कृति और परंपराओं की चर्चा पूरा विश्व कर रहा है।

इसे पुष्पित और पल्लवित करने की जिम्मेवारी हम सभी की है।विषय प्रवेश संस्कार भारती झारखंड प्रान्त के मंत्री संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा की गई।वही कार्यक्रम के समापन समारोह में हर्ष अजमेरा ने कहा की ऐसी कार्यक्रम हमें पुरानी संस्कृति की ओर ध्यान आकर्षित करती है पिछले कई वर्षों से संस्कार भारती के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो समाज के प्रति एक मिसाल पेश कर रहा है। नन्हे-नन्हे बच्चों को इस कार्यक्रम का बेहद इंतजार रहता है सफल कार्यक्रम के लिए संस्कार भारती की पूरी टीम को बधाई।कार्यक्रम का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार वत्सल सिंह को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षिका शोभा सहाय, प्रांतीय मंत्री संजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष कुमार केशव, जिला मंत्री विनीत जैन,जिला सह मंत्री राजीव झा, कपिल जैन, राकेश रंजन,वीणा अखौरी, रंजना शर्मा,शोभा सिन्हा,रेखा झा,रवि प्रकाश पाठक, चित्रकला प्रमुख संजय कुमार,प्रेम राणा, किशोर सिन्हा , दयानंद दास,मंजू जैन , रंजीत वर्मा, अमरकांत राय की मुख्य भूमिका रही।मंच संचालन संजय कुमार तिवारी के द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment