आदिवासी एक्सप्रेस हजारीबाग। अटल सांस्कृतिक मंच के बैनर तले 130 वीं शिकागो स्मृति दिवस के उपलक्ष में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव होना सुनिश्चित हुआ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल सांस्कृतिक मंच के मुख्य संरक्षक सह सांसद जयंत सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि मंच के संरक्षक सह सदर विधायक मनीष जायसवाल होंगे। अटल सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष दीपक नाथ सहाय ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि 10 सितंबर 2023 रविवार को प्रातः 10 बजे कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान तीन विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
जिसमे 10 सितंबर को दो वर्गों में दो प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिसमे पुर्वाह्न 11बजे से स्थानीय प्रधान कैफेटेरिया, बुढ़वा महादेव मंदिर के समीप पेंटिंग प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता होगी जिसमे उच्च विद्यालय के विद्यार्थी जूनियर वर्ग एवं इन्टरमीडिएट स्तर के विद्यार्थी सीनियर वर्ग में भाग ले सकते है। इसके साथ दिनांक 11 सितंबर को नगर भवन हजारीबाग में संध्या 4 बजे से स्वामी विवेकानंद जी पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 10 वर्ष तक के बच्चे जूनियर वर्ग एवं 10 वर्ष से ऊपर के बच्चे सीनियर वर्ग में भाग ले सकते है।
नगर भवन में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित शिक्षाप्रद, आकर्षक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। जिसमें गीत, संगीत, नृत्य एवं लघु नाटिका हजारीबाग के विभिन्न कलादलों के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। आज के प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अटल सांस्कृतिक मंच महासचिव जीतेन्द्र सिन्हा,सचिव प्रभात प्रधान, अध्यक्ष दीपक नाथ सहाय के साथ अटल सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आकाश सुबोध कुमार, उपाध्यक्ष दीपक घोष,सचिव चुन्नू, प्रवीण जयसवाल,संयुक्त सचिव अमित कुमार गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक गजानन पाठक ,ज्ञानसागर जी,पप्पू माथुर ,दीपक झा, आदि उपस्थित थे।