आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर चित्रागढ़िया पंचायत में निकाला गया विजय जुलूस

आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर चित्रागढ़िया पंचायत में निकाला गया विजय जुलूस

 

शिकारीपाड़ा/दुमका/

द्रोपति मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के खुशी में शिकारीपाड़ा प्रखंड के चित्रागढ़िया पंचायत में पंचायत वासियों ने विजय जुलूस निकालकर खुशी जाहिर की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गले लगाकर बधाई दी , यहाँ बताते चलें कि चित्रागढ़िया पंचायत में द्रोपति मुर्मू के भारत की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर आदिवासी समाज के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि आज सही मायने में आदिवासी को मान सम्मान मिला है और यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ही संभव हो पाया है, इस दौरान चित्रागढ़िया पंचायत के मुखिया शोमलाल हेम्ब्रोम् ने कहा कि हम लोगों के लिए गर्व का दिन है क्योंकि भारत के सर्वोच्च स्थान पर एक आदिवासी महिला है और बीजेपी ने जो कहा था सबका साथ सबका विकास , वह कर दिखाया है, विजय जुलूस के दौरान पूरे पंचायत में डीजे के धुन में ग्रामीण नाचते हुई गांव का भ्रमण किया और एक दूसरे को अभी लगाया , और बधाई दी। इस दौरान विजय जुलूस में चित्रागढ़िया मुखिया सोमलाल हेंब्रोम, हरिपुर माझी हराम, जिला परिषद सदस्य सुनील मरांडी और समाजसेवी पंकज कुमार दास एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे

Related posts

Leave a Comment