चकूला स्थित नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) कोर्ट ने 2007 के समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट केस पर फैसला टाल दिया है. अब 14 मार्च को इस मामले पर फैसला आ सकता है. जानिए इस मामले से जुड़ी 10 बड़ी बातें:
- 18 फरवरी 2007 को समझौता एक्सप्रेस के 2 कोच में ब्लास्ट हुए. दिल्ली से अटारी (पंजाब) जा रही इस ट्रेन में हरियाणा के पानीपत जिले के दिवाना रेलवे स्टेशन के पास ब्लास्ट हुए
- इस घटना में 68 लोगों की मौत हुई थी. बताया जाता है कि इनमें से ज्यादातर लोग पाकिस्तान के नागरिक थे
- इस मामले की जांच करने के लिए हरियाणा पुलिस ने 20 फरवरी 2007 को एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया था
- 29 जुलाई 2010 को यह मामला NIA के हवाले कर दिया गया
- NIA ने 20 जून 2011 को इस मामले में चार्जशीट दाखिल की
- NIA की चार्जशीट में असीमानंद, लोकेश शर्मा, सुनील जोशी, संदीप दांगे और रामचंद्र कालसांगरा को आरोपी बनाया गया. इन इन लोगों पर हत्या और आपराधिक साजिश रचने के आरोप लगे
- NIA के मुताबिक, आरोपियों ने कुछ मंदिरों पर हुए हमलों का बदला लेने के मकसद से समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट को अंजाम दिया था. इस बात की जानकारी द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में सामने आई थी
- सुनील जोशी की साल 2007 में हत्या हो गई, जबकि संदीप दांगे और रामचंद्र कालसांगरा के बारे में कोई जानकारी नहीं है
- इस मामले की सुनवाई में 290 से ज्यादा लोगों को गवाह बनाया गया. इनमें से कुछ पाकिस्तानी नागरिक सामने नहीं आए, जबकि करीब 30 लोगों ने बयान बदल लिए.
- इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें पूरी हो चुकी हैं. NIA कोर्ट अब 14 मार्च को फैसला सुना सकता है