मोदी और आरएसएस की विचारधारा नफरत की विचारधारा हैः राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को नई दिल्ली में पार्टी के यूथ कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ऱाहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। पुलवामा हमले की जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, पुलवामा में जैश ए मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। जिसका मुखिया मसूद अजहर है। मोदी के सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोवाल ही उनकी पिछली सरकार में उसे कांधार में सौंपकर आए थे।

राहुल गांधी ने कहा कि, आप गांधी का हिंदुस्तान चाहते हैं या गोडसे का? एक तरफ प्यार की विचारधारा है दूसरी तरफ नफरत की विचारधारा है। मोदी और आरएसएस की विचारधारा नफरत की विचारधारा है। वहीं उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पीएम मोदी के घेरते हुए कहा कि, पांच साल पहले चौकीदार ने कहा था कि, वह करप्शन के खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि, कि वे कांग्रेस मुक्त भारत चाहते हैं। लेकिन के समय में अच्छे दिन आएंगे का स्लोगन चौकीदार चोर बन गया है। संसद में प्रधानमंत्री ने डेढ़ घंटे भाषण दिया, जब कांग्रेस ने राफेल पर सवाल पूछा तो आंख से आंख नहीं मिला पाये। ये कांग्रेस पार्टी का कमाल है।

राहुल गांधी ने कहा कि, आज जो प्रधानमंत्री हैं, उनके मुंह से सच्चाई नहीं निकल सकती। नोटबंदी और जीएसटी से दिल्ली के छोटे दुकानदारों को, छोटे बिजनेस वालों को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि, जैसे ही 2019 में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी, हिंदुस्तान के हर गरीब को ‘कम से कम आमदनी गारंटी करके’ दे दी जायेगी। दिल्ली के छोटे दुकानदारों के लिये, छोटे बिजनेस के लिये हम बैंकों के दरवाजे खोल देंगे। यहां पर रोजगार मिलने लग जायेगा

राहुल गांधी ने कहा कि, हमारे नेताओं ने अंग्रेजों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी, फिर भी उन्होंने प्रेम और सद्भाव फैलाया। दूसरी ओर, “वीर” सावरकर ने ब्रिटिश को दया याचिकाएँ लिखीं।

Related posts

Leave a Comment