सदर अस्पताल में खराब यंत्र हो व्यवस्थित, चिकित्सक पहुंचे समय पर : अमन भगत

सदर अस्पताल में खराब यंत्र हो व्यवस्थित, चिकित्सक पहुंचे समय पर : अमन भगत

 

गणेश झा

पाकुड। युवा जनता दल (यू) के जिला अध्यक्ष अमन कुमार भगत ने अपने सहयोगियों के साथ सिविल सर्जन पाकुड़ से मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया एवं 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा। भगत ने सिविल सर्जन से मांग की है कि पाकुड़ सदर हॉस्पिटल में मरीजों को सही समय पर भोजन दिया जाए एवं समय-समय पर भोजन की गुणवत्ता की जॉच किए जाए।अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।ओपीडी में डॉक्टरों का नियमित समय पर आगमन हो एवं रोगियों का उचित इलाज हो। अस्पताल में विभिन्न प्रकार के खराब पड़े हुए यंत्रों एवं मशीनों को अविलंब सुव्यवस्थित किया जाए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सदर अस्पताल के बाहर दोनों छोर पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाए । श्री भगत ने बताया कि सदर अस्पताल में बराबर शिकायत मिलती है कि चिकित्सक समय पर नहीं आते हैं जिससे गरीब रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सदर अस्पताल में काफी महंगे यंत्र लगाए गए हैं ।कई यंत्र खराब पड़े हुए हैं। यदि सभी यंत्र सुचारू रूप से काम करें तो रोगियों को बाजार में महंगे जांच नहीं कराने होंगे। श्री भगत ने चिकित्सकों से अनुरोध किया है यदि आवश्यकता पड़े और मरीज के रोगों के अनुसार अस्पताल में दवा उपलब्ध ना हो वह बाजार की दवा जरूर लिखें ताकि रोगी को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। मौके पर अनिकेत शाह सुमित सेन आदि उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment