नियम की धज्जी उड़ाता कोयला से लदा वाहन

नियम की धज्जी उड़ाता कोयला से लदा वाहन

पाकुड़

गणेश झा

नियम की अगर धज्जी उड़ना देखना है तो पनेम लिंक रोड आ जाइये पहले तो ओवर लोडिंग, दूसरा प्रदूषण ,तीसरा कोयला चोरी । इस रोड में न जाने कितनी की जान चली गयी। कइयों का तो ड्राइविंग लाइसेंस तक नही के भी समाचार हैं। तेज़ गति से चलाना तो आम बात है।एक और जिला में पत्थरों पर ओवरलोडिंग बंद है लेकिन कोयला पर नही मामला एक नज़रिया दो । कुछ दलाल, चापलूस किस्म के लोग पदाधिकारी , कंपनी का गणेश परिक्रमा कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। इससे पददाधिकारी और कंपनी की भी बल्ले बल्ले हो रही है। इसलिए पाकुड़ में एक कहावत चल पड़ी है कल तक थे नंगे , आज हो गए है चंगे। इसलिए पाकुड़ के सभ्य समाज के लोग पाकुड़ में ई डी की करवाई की मांग कर रहे हैं। नेता से लेकर, ठग व्यापारी,बिचौलिया , आर्थिक चोरी कर संपति अर्जित करने वाले की पोल खुल सके ।

Related posts

Leave a Comment