News Agency : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के पिंगला में गुरुवार की रात नाकेबंदी के दौरान ली गई तलाशी के क्रम में घाटाल से भाजपा उम्मीदवार भारती घोष की कार से करीब एक लाख, thirteen हजार रुपये से अधिक की नगद राशि बरामद हुई है। शासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात चुनाव को ले पिंगला इलाके में नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। उसी दौरान घाटाल की भाजपा उम्मीदवार भारती घोष की कार से नगद राशि बरामद हुई। सूत्रों के मुताबिक, बरामद धनराशि एक लाख thirteen हजार रुपये थी। इसके बाद पुलिस ने भारती घोष को four घंटे तक हिरासत में लेकर पूछताछ की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। नियमों के मुताबिक चुनाव के दौरान कोई भी उम्मीदवार fifty हजार रुपये से अधिक की धनराशि अपने साथ नहीं रख सकता है। यदि उसके पास इससे अधिक राशि मिलती है तो उसे इसका सबूत दिखाना पड़ेगा। लिहाजा बरामद राशि को जब्त कर लिया गया। शासन और चुनाव आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारती घोष को जिला पुलिस ने लगभग चार घंटे तक हिरासत में रखा और जब्ती के संबंध में पूछताछ की। पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग ने मामले में जिला मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट मांगी है। इस बीच, इलाके में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि भारती घोष मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे ले जा रही थी। दूसरी ओर, घोष ने आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि यह राशि उनके निजी खर्चों के लिए थी। मेरे पास केवल fifty,000 रुपये थे। मेरी गाड़ी में मेरे संयोजक और ड्राइवर थे। मेरे संयोजक के पास लगभग forty nine,000 रुपये थे और चालक के पास thirteen,000 रुपये थे। मेरे पास बैंक की तारीख और शाखा का विवरण है। राशि वापस ले ली गई। घोष ने कहा कि पैसा मेरे निजी खर्चों को पूरा करने के लिए थी। उनके मुताबिक, टीएमसी के आरोप गलत हैं। मैंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया। घोष घाटल लोक सभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। यहां उनका मुकाबला बंगाली फिल्म स्टार और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दीपक देव से है।
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...