किसान और मजदूर संगठनों द्वारा प्रतिशोध जुलूस निकाला गया।

गोमो। किसान सभा अंचल कार्यालय रामाकुण्डा से किसान और मजदुर संगठनों के द्वारा एक प्रतिरोध रैली निकाला गया। ज्ञात हो की 2021 को आज ही के दिन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कृषि कानून विरोधी आन्दोलन के तहत शांतिपूर्ण रूप से आन्दोलन कर रहे किसानो पर वर्तमान केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के द्वारा गाड़ी से कुचलकर आठ लोगों की मौत का घाट उतार दिया गया था। इसी के विरोध में आज पूरे देश में किसान संगठन एवं मजदूर संगठनो के द्वारा काला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत कार्यक्रम किया गया। जुलूस अखिल भारतीय किसान सभा कार्यलय से निकलकर रामाकुण्डा गाँव का परिकर्मा करते हुए शिव मंदिर चौक पहुंचा। जहां नुक्कड़ सभा में विभिन्न नेतृत्व कारियों ने संबोधित करते हुए अजय मिश्रा को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से बरखास्त कर हत्या का मुकदमा चलाने, किसानों के फसलों के एम. एस. पी. गारंटी कानून बनाने, बिजली संशोधन अधिनियम 2022 को वापस लेने जैसे मांगों को लेकर अपनी बात को रखा।आज इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान नेता सह जिला कमिटि के संयुक्त सचिव कॉमरेड परशुराम महतो, अंचल सचिव का. जय राम मेहता प्रखण्ड अध्यक्ष का०- हुबलाल सिंह अंचल कमिटि सदस्य- का0 कालीचरण महतो, धरपति डोम का. बसंत गोस्वामी, का. निमाय रजक, का. तारकेश्वर गोस्वामी, खुलो देवी, लतादेवी, मेनकी देवी, पुरनी देवी, कुन्ती देवी, चरकी देदी, विमली देवी, सोमरी देवी. मुंदरी देवी, झुपर तूरी, झगरू महतो, श्यामसुंदर कुम्हार, आदि लोग शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment