रांची डबल मर्डर: होनेवाले दामाद ने की थी बाप-बेटे की हत्या

बिशेष प्रतिनिधि द्वारा
रांची. रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के होटल में रविवार को हुए दोहरे हत्याकांड में आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर पुलिस ने इस केस को सुलझाने का दावा किया है. बता दें कि 24 घंटे पहले रांची के स्टेशन रोड के होटल शिवालिक में हजारीबाग के रहनेवाले नागेश्वर मेहता और उनके बेटे अभिषेक मेहता की हत्या गला रेतकर कर दी गई थी. रांची पुलिस ने इस मामले में चंदन नाम के शख्स को गिरफ्तार कर कहा कि इसी ने बाप-बेटे की हत्या की थी. पुलिस का दावा है कि चंदन मृतक नागेश्वर मेहता का होनेवाला दामाद था.
रांची पुलिस ने चंदन की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया कि ब्लैकमेलिंग से तंग आकर बाप-बेटे की हत्या कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच शुरू की तो पहली जानकारी ही चौंकाने वाली मिली. शुरुआती जांच में ही पता चला कि जिस चंदन कुमार ने पुलिस को हत्या की जानकारी दी है, वही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड भी है और मृतक का होने वाला दामाद भी.
रांची के सीनियर एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के मुताबिक, गिरफ्तार चंदन ने बताया कि उसका होने वाला साला अभिषेक मेहता उसे लगातार ब्लैकमेल करता था. इस वजह से रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची. पुलिस को दिए बयान में चंदन कुमार ने बताया कि नागेश्वर मेहता की बेटी से उसकी शादी तय हुई थी. रिश्ता तय होने के बाद होनेवाली पत्नी से चंदन के संबंध बढ़ते चले गए. पुलिस के मुताबिक, नागेश्वर मेहता के बेटे अभिषेक मेहता को जब इसकी जानकारी हुई, तो वीडियो और फोटो के आधार पर चंदन कुमार को ब्लैकमेल करने लगा. पैसे से लेकर गिफ्ट तक की खरीदारी चंदन से ही कराया करता था. इस वजह से आरोपी ने प्लांड वे में दोनों की हत्या कर दी. चंदन ने पहले बाप-बेटे को नींद की दवाइयां खिलाईं और फिर गला रेतकर हत्या कर दी.
पूरी वारदात रविवार शाम को चुटिया थाना क्षेत्र के होटल शिवालिक में हुई थी. होटल के कमरे से दो शव बरामद किए गए थे. दोनों की पहचान बाप-बेटे के रूप में हुई थी, जो हजारीबाग जिले के रहनेवाले थे. होटल संचालक ने पुलिस को जानकारी दी थी कि दोनों शनिवार शाम से होटल में रुके थे.

Related posts

Leave a Comment