रांची : हेमंत सोरेन सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 112 लाभुकों का हक मारकर एक ही खाते में ट्रांसफर किया जा रहा था। इस बात का खुलासा होते ही रांची के DC मंजुनाथ भजंत्री एक्शन मोड में आ गये। DC ने अपने खाते में पासे डालने वाले संदेही गुनहगार के खिलाफ FIR करने का आदेश दिया है। DC मंजुनाथ भजंत्री ने बताया कि लाभुकों का सत्यापन एवं फर्जीवाड़ा करनेवालों पर कार्रवाई जारी है। जांच के दरम्यान खुलासा हुआ कि तमाड़ प्रखंड में गोलमाल चल रहा है। यहां पंडराजी गांव के कार्तिक पातर ने प्रज्ञा केन्द्र संचालक के साथ मिलकर 112 आवेदकों के बैंक खाता को बदलकर सभी में एक ही बैंक खाता नंबर इनपुट कर दिया। प्रज्ञा केन्द्र संचालक कार्तिक पातर का भाई है। उसके खिलाफ FIR दर्ज कर दिया गया है। वहीं, DC भजंत्री ने साफ और सख्त लफजों में कह दिया है कि अपात्र कैंडिडेट आवेदन देकर स्वयं अपना नाम हटायें, नहीं तो कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि योजना में फर्जीवाड़ा करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
112 ‘मंईयां’ का हक मारने वाले के खिलाफ रांची DC ने लिया एक्शन
