रामगढ़ पुलिस ने हाईस्कूल के पास ट्रक में लोड  08 टन अबैध कोयले के साथ चालक समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार

कोयला समेत ट्रक जप्त, मामला दर्ज

प्रतिनिधि रामगढ़ 

रविवार को रामगढ़ पुलिस को  एक बडी कामयाबी मिला । गुप्त सुचना पर रामगढ़ थाना प्रभारी शशिकांत साहु ने दलबल के साथ  रामगढ़ हाई स्कूल के पास  709 ट्रक JH 18 B 4234 पर लोड लगभग 08 टन अबैध कोयले के साथ चालक समेत दो लोगों को पकड़कर थाना लाया गया। इस मामले में पुलिस ने रामगढ़ थाना कांड संख्या 89/2024 दिनांक 15/09/2024,धारा 317(2)/3(5),B.N.S & if.act के प्राथमिकी अभियुक्त ट्रक चालक छोटु पासवान,पिता राम पासवान,ग्राम गोलमारा तथा उपचालक मोहम्मद असलम ,पिता मोहम्मद मोहफीज, ग्राम बोसी बहगा दोनों थाना बोंसी बिहार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि उक्त ट्रक में लोड कोयलें का कोई वैध कागजात नहीं मिला। 

उक्त जब्त कोयला रामगढ़ प्रखंड के डांडो पंचायत के केंदुआ से अबैध चल रहे कोयला डिपो में ट्रक पर लोड कर बोंसी बिहार जा रहा था।यहां बता दें कि रामगढ़ प्रखंड के डांडो पंचायत के केंदुआ गांव के आसपास दर्जनों अबैध कोयला डीपो संचालित है।जहां से बिहार के बोंसी,बाराहाट,पुन्सियां,रजोन,ढाकामोड तथा झारखंड के दुमका जिला के रामगढ़ हंसडीहा, सरैयाहाट, जरमुंडी,तालझारी,समेत सैकड़ों ईंट भट्ठे में कोयला माफिया अबैध कोयले को ट्रेक्टर, टेम्पो, बैलगाड़ी, पिकअप,709 ट्रक, बाईक से दिन के उजाले  तथा रात को गाड़ियों में तिरपाल ढककर अवैध कोयला पहुंचाकर चांदी काट रहे हैं।

यहां बता दें कि विगत 7/8 बर्ष पुर्व जरमुंडी एसडीपीओ अनिमेष नथानी वर्तमान  में गोड्डा एसपी ,व रामगढ़ पुलिस डांडो के केंदुआ गांव में अबैध कोयले डीपो पर नकेल कसने गई पुलिस पर कोयला माफिया ने जान लेवा हमला किया था। जिसमें की पुलिस कर्मि घायल हो गये थे।जिसमें एसडीपीओ के अंगरक्षक बुरी तरह से घायल हो गये थे। इस घटना के बाद पुलिस डांडो , केंदुआ में चल रहे अबैध कोयले डीपो पर छापामारी करने से कतराती हैं। बहरहाल इन क्षेत्रों में दर्जनों अबैध कोयला डीपो धरललै से संचालित है।और प्रतिदिन दर्जनों छोटे बडे गाडियां अबैध कोयले की ढुलाई में धरललै से संचालित है।वहीं पुलिस की पैनी नजर होने से कभी कभार ये कोयला माफिया पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं।  बहरहाल ट्रक तथा ट्रक पर लोड कोयला   किसका है पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

Related posts

Leave a Comment