जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी,घर को पहुंचाया नुकसान

बालूमाथ। वन क्षेत्र अंतर्गत लगातार चौथे दिन शुक्रवार रात्रि झाबर पंचायत के कोमर गांव जंगली हाथियों का झुंड पहुंचकर उत्पात मचाते हुए।कोमर गांव निवासी राजमोहन गंझू का घर,अनाज और साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही साथ किसान सूरज उरांव के खेत में लगे मक्का फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया। नुकसान पर दोनों पीड़ित परिवारों ने स्थानीय वन विभाग से नुकसान हुए चीजों को आकलन करते हुए नियम संगत मुआवजे का मांग किया है ताकि हुए नुकसान का भरपाई हो सके। उधर इस संबंध में बालूमाथ रेंजर ने कहा कि बंगाल से जंगली हाथियों को भगाने के लिए एक्सपीरियंस टीम को बुलाया जा रहा है। जल्द ही बंगाल की टीम द्वारा जंगली हाथियों के झुंड को गांव से दूर भगाया जाएगा और हुए नुकसान का आकलन कर वन क्षेत्र के पीड़ित परिवारों को नियमसंगत मुआवजा दी जाएगी। बताते चलें कि पिछले चार दिनों से वन क्षेत्र में लगभग 16 के संख्या में जंगली हाथियों का झुंड उत्पात मचाते हुए कई किसान और ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।वही इस मौके पर लातेहार विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी संजय कुमार रवि,बाबूलाल राम,हरेन्द्र रवि,विक्रांत कुमार सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment