राजमहल: एसडीओ कपिल कुमार ने नगर पंचायत क्षेत्र के नया बस्ती के पास तालाब को मिट्टी से भर रहे दो ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। जहां सोमवार की सुबह सूचना मिलते ही एसडीओ खुद हाथ में डंडा लिए मौके पर पहुंच खदेड़ कर दोनों ट्रैक्टर को पकड़ा। उधर सूत्रों ने बताया कि प्रशासन को ऐसी सूचना मिली थी कि आदिवासी की जमीन पर काफी पुराना तालाब स्थित है। वही चर्चा है कि कुछ लोगों का इरादा उस तालाब को भरकर उसकी जमीन को बेचना का है। उधर, इससे पहले भी इस तालाब को भरने की योजना को प्रशासन ने विफल कर दिया था जहां बीते 26 अप्रैल को सीओ अशोक कुमार सिन्हा ने सीआई को मौके पर भेज दो ट्रैक्टर को जब्त किया था हालांकि बाद में दोनों ट्रैक्टर को छोड़ दिया था। उसके बाद दो से तीन बार और कार्रवाई हुई इससे कुछ दिनों तक तालाब में मिट्टी भरने का काम बंद रहा। वही मौका मिलते ही बीते चार से पांच दिनों में फिर से तालाब में मिट्टी भरने का काम शुरू हो गया था। इस बीच थाना प्रभारी गुलाम सरवर के निर्देश पर दोनों ट्रैक्टर को राजमहल थाना लाया गया है। इसको लेकर राजमहल एसडीओ कपिल कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए सीओ को निर्देश दिया गया है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...