अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट का कारबार करने वाला एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

आदिवासी एक्सप्रेस ब्यूरो गौतम कर्ण
कोडरमा आर.पी.एफ के द्वारा अवैध रूप से टिकट का कारोबार करने वाले को किया गिरफ्तार दिनांक 23.12.2022 को गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह जिला के बल्हारा घोड़थंभा स्थित रचना जॉच घर नामक दुकान में रेलवे के ई-टिकंिटंग का अवैध कारोबार किये जाने की सुचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा के अधिकारीयों एवं बल सदस्यों व स्थानीय थाना घोड़थम्भा के द्वारा पहुँचकर छापामारी किया गया व दुकान में बैठे व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम किशोर कुमार सिंह, उम्र 40 वर्ष, पिता कुन्ज बिहारी सिंह,साo गुमो वरवाडीह राजपुत मोहल्ला,वार्ड सं0 19,थाना तिलैया,जिला कोडरमा वर्तमान पता बलहाड़ा,पोस्ट,तारानाको, थाना धनवार, जिला घोड़थम्भा ओपी, जिला गिरिडीह बताया। जिसके बाद मोबाईल को चेक किया गया तो पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग करके ई-टिकट के तहत काटा गया रेल टिकट प्राप्त हुआ। जिसके संबंध में दुकानदार किशोर कुमार सिंह से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसके बाद दुकानदार किशोर कुमार सिंह को उसके टिकट काटने वाले उपकरण के साथ लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा पर लाया गया। दुकानदार किशोर कुमार सिंह के मोबाइल को काफी गहनता से चेक किया गया तो उसमें 05 अदद निजी यूजर पाई गई तथा निजी यूजर आई0डी0 का प्रयोग कर जरूरतमंद यात्रियों के लिए अग्रिम यात्रा हेतु काटे गये 01 अदद तथा अग्रिम यात्रा हेतु काटे गये 23 अदद रेलवे ई-टिकट पाया गया। बरामद सभी ई-टिकटों का प्रिन्ट निकाला गया। उपरोक्त सभी 24 ई-टिकटो के बाबत पूछे जाने पर उसके द्वारा स्वीकार किया गया कि सभी ई-टिकट मेरे द्वारा ही उपरोक्त निजी यूजर आई0डी0 का उपयोग कर जरूरतमंद यात्रियों के लिए काटे गये है। प्रथमदृष्टया रेल टिकट का अवैध कारोबार पाकर उपरोक्त दुकानदार किशोर कुमार सिंह पता उपरोक्त को उसका अपराध बताते हुए गिरफ्तारी रिपोर्ट बनाते हुए गिरफ्तार किया गया

Se

Related posts

Leave a Comment