राहुल ने कहा: 70 साल में कोई भी पीएम ने नोटबंदी जैसी बेवकूफी नहीं की

Rahul said: no PM in the 70 years did not stupid like notebook

News Agency : लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार के तहत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली में जनसभा संबोधित किया. राहुल गांधी ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम को घेरते हुए राहुल ने कहा कि seventy साल में किसी भी प्रधानमंत्री ने नोटबंदी जैसी बेवकूफी नहीं की. राहुल ने यहां ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी लगवाए.

राहुल ने कहा, ‘अगर नोटबंदी कालाधन वापस लाने के लिए थी तो चोर लाइन में क्यों नहीं लगे थे. सारे ईमानदार लाइन में क्यों लगे थे, बेरोजगार और किसान लाइन में क्यों लगे थे. क्योंकि चौकीदार ने आपकी जेब से रुपया निकाल-निकालकर fifteen चोरों को बांट दिया.’ उन्‍होंने कहा, ‘मोदी जी ने आपसे fifteen लाख रुपये का झूठ बोला.’राहुल गांधी ने कहा, ‘हम यहां मन की बात बताने नहीं आए हैं, हम आपके मन की बात सुनने आए हैं. रायबरेली, अमेठी में हमने जो भी कराना चाहा उसे होने मोदी जी ने रोक दिया.

उन्होंने अमेठी में रेलवे लाइन को रोका, रायबरेली में रेलवे फैक्ट्री को रोका. चौकीदार ने आपसे रोजगार चोरी किया है. रेलवे फैक्ट्री चोरी की. हम वह सब आपको लौटाएंगे.’राहुल ने कहा, ‘देश में कोई भी एक युवा यह नहीं कहेगा कि चौकीदार ने मुझे नौकरी दी क्योंकि बेरोजगारी दर पिछले forty five वर्षों में सबसे ज्यादा है. नरेंद्र मोदी जी seventy साल में नोटबंदी जैसी बेवकूफी किसी ने नहीं की. गरीबों का पैसा छीनने का काम एक ही प्रधानमंत्री ने किया है वह है नरेंद्र मोदी.

राहुल ने कहा, ‘न्याय योजना युवाओं को रोजगार दिलाएगी, twenty two लाख नौकरियां आज खाली पड़ी है, बेरोजगारी है लेकिन नरेंद्र मोदी इन्हें भरना नहीं चाहते हैं. हमारी सरकार आएगी तो हम एक साल के अंदर twenty two लाख भर्तियां करेंगे.’ राहुल ने कहा कि अच्छे दिन का नारा नहीं चला, अब नया नारा चला है.

Related posts

Leave a Comment