पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस जी- जान से जुटी हुई है. पार्टी ने इस रैली का नाम परिवर्तन उलगुलान रैली दिया है. रैली में राहुल गांधी के साथ जेएमएम नेता हेमंत सोरेन, जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी भी मंच साझा करेंगे. ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड महागठबंधन का ये अनौपचारिक शक्ति प्रदर्शन होगा. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार 2 मार्च को राहुल गांधी झारखंड आने वाले हैं.
इस सिलसिले में रांची स्थित कांग्रेस भवन में रविवार को दिनभर बैठकों का दौर चला. प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह की मौजूदगी में बैठक में रैली के लिए दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया. प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि रैली के लिए विभिन्न मोर्चों को तैयारी की जिम्मेवारी दी गई है. 2 मार्च को रांची के मोरहाबादी मैदान में दोपहर 12 से 2 बजे तक रैली होगी. इसके लिए कार्यकर्ताओं को सुबह 8 बजे तक मैदान पहुंचने का निर्देश दिया गया है.
बैठक में जिलाध्यक्ष, विधायक, सांसद, पूर्व सांसद शामिल हुए. सभी को रैली को ऐतिहासिक बनाने का निर्देश दिया गया. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का यह पहला झारखंड दौरा है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनका ये दौरान इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश कांग्रेस इसी रैली से प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत करने वाली है.