10 लाख के इनामी नक्सली संतोष यादव गिरफ्तार

गुमला मुठभेड़ में घायल दस लाख का इनामी नक्सली संतोष यादव को रांची से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसे राजधानी के पंडरा इलाके से रविवार रात गिरफ्तार किया है. फिलहाल उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि रविवार सुबह गुमला के कामडरा थाना क्षेत्र के आमटोली जंगल में मुठभेड़ हुई थी. इसमें दस लाख के इनामी नक्सली गुज्जू गोप समेत तीन पीएलएफआई उग्रवादी मारे गये थे. गुज्जू पीएलएफआई का सबजोनल कमांडर था, जबकि दो अन्य की पहचना एरिया कमांडर भउआ जी और विष्णु के रूप में हुई. इस मुठभेड़ में पीएलएफआई सरगमा दिनेश गोप समेत 6 उग्रवादी बचकर भाग निकले. मौके से दो एके 47, दो रायफल, एक विदेशी पिस्टल, दो देशी पिस्टल, 100 से अधिक एके 47 की गोली, एक लाख रुपये, पचास से अधिक मोबाइल, और सिम बरामद किये गये. पुलिस और सीआरपीएफ 209 कोबरा की टीम मुठभेड़ में शामिल थी.

डीआईजी ने कहा कि पुलिस इन दिनों लगातार पीएलएफआई के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने विगत कुछ दिनों में पीएलएफआई के खिलाफ मिली सफलता की भी जानकारी दी. अभियान में शामिल पदाधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस इलाके में पीएलएफआई के सक्रियता की सूचना थी. इसी को लेकर सीआरपीएफ कोबरा 209 की टीम के साथ वे इस इलाके में अभियान पर थे. इसी क्रम में पीएलएफआई द्वारा उनकी टीम पर हमला किया गया. जिसके बाद जबाबी फायरिंग में उन्हें यह सफलता मिली.

Related posts

Leave a Comment