भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी पहुंचे करकेंद, समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत

गोमो : राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत धनबाद पहुँचे.उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर पहुंचा. राहुल गांधी ने अपने वाहन से उतरकर वहां अपनी चौपाल लगाई. लोगों की समस्याएं सुनी.आग और धुएं के बीच राहुल ने लगाई चौपाल :बता दें कि राहुल गांधी वहां लोगों के बीच खाट पर बैठ गए. उनके साथ कांग्रेस के वरीय नेता जयराम रमेश भी मौजूद रहे. खाट पर बैठे बैठे राहुल गांधी ने लोगों से उनकी समस्याओं को सुना. लोगों ने बेरोजगारी की समस्या राहुल गांधी को सुनाई. चारों ओर कोयले में लगी आग और उसके उठते धुएं के बीच राहुल गांधी लोगों की समस्याएं सुनते रहे. गोधर में महिला और पुरुषों की भीड़ उन्हें घेरे रहे. महिलाओं ने राहुल गांधी से कहा कि जब से कांग्रेस खत्म हुई है तब से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.गरीबी में करते हैं गुजर बसर :बता दें कि राहुल गांधी ने जिस स्थान पर चौपाल लगाई, उस स्थान पर बसे लोग बेहद ही गरीब तबके के हैं. उनका गुजर बसर भी काफी कठिनाइयों से होता है. अपने परिवार के भरण पोषण के लिए वह काफी जद्दोजदजहद करते हैं. कोलियारियों से कोयला इकट्ठा कर यहां बसे लोग उन्हें जलाकर पोड़ा कोयला तैयार करते हैं. इसके बाद उस कोयले को बोरे में भरकर साइकिल के जरिए होटल तक पहुंचाते हैं, इससे जो कमाई होती है, वही उनके जीवन का एकमात्र सहारा है. इनके रोजगार का मुख्य जरिया भी यही है और कोई भी रोजगार का जरिया इनके पास नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है ।

Related posts

Leave a Comment