PoK में बमबारी पर बोले राहुल गांधी- भारतीय वायुसेना को सलाम

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव के बीच भारतीय एयरफोर्स ने PoK  में बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों की मानें तो भारतीय एयरफोर्स ने अपने ऑपरेशन में PoK के बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया है. हालांकि अभी तक इस ऑपरेशन की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कांग्रेस ने इसकी पुष्टी की है. जिस तरह से पाकिस्तान बौखला रहा है उससे लगता है कि ये सच है.

Pok में बमबारी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा- भारतीय वायुसेना को सलाम.एयरफोर्स की कार्रवाई पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वायु सेना के जाबांज रणबांकुरों को नमनय नभः स्पृशं दीप्तम्.

पाकिस्तान पर एयरफोर्स की बड़ी कार्रवाई पर बीजेपी सांसद परेश रावल ने ट्वीट करके कहा कि ये बेहद खूबसूरत सुबह है, शुक्रिया नरेंद्र मोदी सर और सेना को सलाम. भारतीय सेना के जवान देश के गर्व हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट करके कहा कि बालाकोट में भारतीय वायु सेना के द्वारा किए गए हमले की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पाकिस्तान के रिएक्शन से लगता है कि कुछ बड़ा हुआ है. भारतीय वायुसेना  PoK और पाकिस्तान से आगे निकल गई है. जबकि वे सऊदी और चीन से प्राप्त अलर्ट में ही व्यस्त थे.

सिंघवी ने कहा कि बालाकोट जो कि LoC में काफी दूर है. ये हाफिज सईद का ठिकाना है. अगर भारतीय वायुसेना ने बिना नुकसान के प्रवेश किया तो यह एक बेहद सफल मिशन है.

Related posts

Leave a Comment