केजरीवाल से सरयू राय के मिलने पर झारखंड में बढ़ा राजनीतिक पारा

राजनीतिक संवाददाता द्वारा
रांची. झारखंड की राजनीतिक परिस्थिति अन्य राज्यों से मुकाबले थोड़ी अलग है. अगर युवा राजनीति पसंद करें तो यहां नई राजनीतिक लकीर खींची जा सकती है. दरअसल झारखंड के वरिष्ठ नेताओं में शुमार निर्दलीय विधायक सरयू रायकी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात के बाद झारखंड की राजनीति बदली-बदली नजर आने लगी है. मिली जानकारी के अनुसार सरयू राय ने अरविंद केजरीवाल को झारखंड में सुदेश महतो के नेतृत्व में बनाए गए नए मोर्चा की जानकारी दी और झारखंड आने का न्योता भी दिया है. ऐसे में युवाओं का चेहरा माने जाने वाले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के झारखंड में एंट्री को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जाने लगे हैं. दरअसल झारखंड में सुदेश महतो के नेतृत्व में 5 विधायकों के साथ तीसरा मोर्चा गठन के बाद से ही प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव होने हैं. अभी वर्तमान में बीजेपी के दो सांसद राज्यसभा की शोभा बढ़ा रहे हैं. मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार का कार्यकाल पूरा हो रहा है. अगर हम संख्या बल की बात करें तो जेएमएम के लिए बहुत बड़ी चुनौती नहीं होगी.
लेकिन, तीसरा मोर्चा के गठन के बाद से बीजेपी को राज्यसभा में सदस्य भेजने में चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. बीजेपी के पास जो संख्या बल है उसके अनुसार दो विधायकों की कमी हो रही है. अब देखना यह है कि यह तीसरा मोर्चा क्या परिणाम लेकर आता है. विश्वस्त सूत्रों की माने तो आने वाले राज्यसभा चुनाव में बीजेपी रघुवर दास को राज्यसभा भेजना चाहती है. लेकिन, सरयू राय हर हाल में उन्हें रोकना चाहेंगे. विधानसभा चुनाव में भी सरयू राय ने रघुवर दास को करारी शिकस्त दी थी. सुदेश महतो से भी रघुवर दास का 36 का आंकड़ा है. वहीं सरयू राय ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात को लेकर कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात हुई है और तीसरा मोर्चा के गठन को लेकर भी मैंने उनसे चर्चा की है. संयोग से उनसे एयरपोर्ट पर मुलाकात हो गई है. लेकिन विशेष बातचीत के लिए उनसे अगली मुलाकात की संभावना है.
इधर झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा को लेकर सरयू राय समेत अन्य विधायकों ने विधानसभा स्पीकर से मुलाकात की है. इस बारे में सरयू राय ने कहा कि स्पीकर ने उन लोगों से कहा है कि ठीक है इस मामले पर विचार किया जाएगा. बता दें, झारखंड में राज्यसभा के दो सांसद मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार का कार्यकाल पूरा हो रहा है संख्या बल के अनुसार राज्यसभा में जेएमएम का जाना लगभग तय है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी की ओर से रघुवर दास का राज्यसभा में भेजा जाना चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें, सरयू राय पंजाब विधानसभा चुनाव में विपक्षियों का सूपड़ा साफ करने वाली आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल का गुणगान करते नहीं थक रहे. ताजा हालातों में ऐसा संभव है कि सरयू राय झारखंड में आप का चेहरा हो जाएं. राजनीतिक गलियारे में ऐसी अटकलें बेहद तेज हैं कि झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के धुर विरोधी रहे जमशेदपुर के निर्दलीय विधायक, पूर्व मंत्री सरयू राय जल्‍द ही आम आदमी पार्टी ज्‍वाइन कर सकते हैं.
वहीं सरयू राय ने रघुवर दास के चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि अगर उनको राज्यसभा जाना ही होगा तो कौन सी पहाड़ टूट जाएगा. उनके जाने या ना जाने से क्या फर्क पड़ता है. मैंने सदन के बाहर और सदन के अंदर अपनी बात को रखने के लिए ही तीसरा मोर्चा का गठन किया है ना कि किसी व्यक्ति विशेष को रोकने के लिए. अभी समय है आगे आगे देखते रहिए होता क्या है.

Related posts

Leave a Comment